PM मोदी की AC योजना से करोड़ों लोगों को फायदा, जानें कैसे

6 mins read
1.2K views
Ministry of Power
April 16, 2025

सरकार एक AC योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत जल्द ही करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत लोगों को हर महीने पैसे की बचत होगी और नया AC खरीदने पर अच्छी छूट का भी लाभ मिलेगा

PM Modi AC Yojana: हर साल बढ़ती गर्मी और AC की डिमांड ने सरकार को नई प्लानिंग पर काम करने के लिए मजबूर किया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि 2021-22 में जहां 84 लाख AC बिके थे, वहीं 2023-24 में ये संख्या बढ़कर 1.1 करोड़ पहुंच गई है। बढ़ती मांग के चलते बिजली की खपत और ग्रिड पर दबाव भी तेजी से बढ़ रहा है।

सरकार ला रही नई स्कीम

सरकार अब एक AC स्कीम लाने जा रही है, जिससे लोग पुराने और ज्यादा बिजली खाने वाले AC को हटाकर नए, 5-स्टार रेटिंग वाले एनर्जी सेविंग AC खरीदें। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि आपका बिजली बिल भी काफी कम आएगा। इसके साथ ही पावर ग्रिड पर भी कम दबाव पड़ेगा।

क्या होगा फायदा?

इस योजना के तहत सरकार लोगों को कुछ खास फायदे या इंसेंटिव देने की योजना बना रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। यह स्कीम पावर मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो मिलकर तैयार कर रहे हैं। इसका मकसद India Cooling Action Plan जैसे लॉन्ग टर्म प्लान से भी मेल खाना है।

ऐसे मिलेगा फायदा

  • रीसाइक्लर को वापस करें AC: पुराने एयर कंडीशनर को सर्टिफाइड रीसाइक्लिंग सेंटर पर जमा करें और नया AC खरीदने पर छूट पाने का सर्टिफिकेट लें।
  • छूट का फायदा: Blue Star, Voltas, LG जैसे बड़े ब्रांड पुराने AC के बदले नया AC खरीदने पर ग्राहकों को छूट का फायदा दे सकते हैं।
  • बिजली बिल में छूट का फायदा: सरकार बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर नया AC खरीदने वाले ग्राहकों को बिजली बिल में छूट देने पर विचार कर रही है।

पुराने AC के बदले 5 स्टार रेटिंग वाला AC लेने पर सालाना आधार पर बिजली बिल में 6300 रुपये की बचत हो सकती है। इससे न सिर्फ लोगों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि बिजली ग्रिड पर दबाव भी कम हो सकता है।

BSES दिल्ली AC रिप्लेसमेंट स्कीम

दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए इस तरह की स्कीम पहले से ही चल रही है, BSES एक स्कीम चला रहा है, जिसके तहत पुराने 3 स्टार रेटिंग वाले AC को देने के बाद जब लोग 5 स्टार रेटिंग वाला नया AC खरीदते हैं, तो उन्हें नए AC पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है, लेकिन शर्त यह है कि AC चालू हालत में होना चाहिए और प्रति CA नंबर 3 यूनिट को बदला जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

smartphone ban
Previous Story

बच्चों की भलाई के लिए स्कूल में बैन हुआ मोबाइल!

OpenAI app
Next Story

सैम ऑल्टमैन की नई चाल से Elon Musk की बढ़ी टेंशन

Latest from Politics

Don't Miss