Google के Find My Device फीचर की मदद से फोन की रियल टाइम लोकेशन का पता लगाया जा सकेगा।
Find Lost Phone: आज के जमाने में स्मार्टफोन लोगों के लिए काफी अहम हो गया है। स्मार्टफोन होने से लोगों के आधे काम बेहद आसान हो जाते हैं, लेकिन अगर आपका फोन कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर अपने खोये हुए फोन को खुद ही ढूंढ सकते हैं और वो भी बिना पुलिस की मदद लिए।
Google Find My Device से पता लगाएं लोकेशन
अगर आपने अपने मोबाइल पर अपने Google अकाउंट में लॉग इन किया है, तो आप ‘Find My Device’ फीचर का यूज करके फोन की रियल-टाइम लोकेशन को ट्रेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको बस दूसरे फोन या कंप्यूटर पर Find My Device वेबसाइट https://support.google.com/android/answer/6160491खोलनी होगी या फिर मोबाइल पर इसका ऐप डाउनलोड करना होगा।
यहां अपनी Google ID से लॉग इन करें और मिनटो में आपको आपके फोन के बारे में पता चल जाएगा। इस दौरान फोन में इंटरनेट और लोकेशन ऑन होनी चाहिए। अगर खोए हुए फोन का इंटरनेट और लोकेशन ऑन है, तो आप फोन को लॉक कर सकते हैं या फिर रिंग भी कर सकते हैं, भले ही वह साइलेंट पर हो।
CEIR पोर्टल के जरिए अपना फोन ब्लॉक करें
फोन चोरी होने पर आपको लगता है कि कोई उसका गलत यूज कर सकता है, तो आप भारत सरकार के CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यह पोर्टल IMEI नंबर के आधार पर पूरे देश में फोन को ब्लॉक कर देता है। यानी कि अगर कोई चोर आपके फोन में कोई सिम कार्ड डालने की कोशिश करता है, तो पुलिस को उसके बारे में पता चल सकता है।
फोन को ब्लॉक करने के लिए
- https://www.ceir.gov.in/Home/index.jspपर जाएं।
- ‘चोरी/खोया हुआ मोबाइल ब्लॉक करें’ ऑप्शन चुनें।
- FIR और पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करें
- IMEI नंबर डालें और सबमिट करें
- फोन मिलने के बाद इसे पोर्टल से अनब्लॉक भी किया जा सकता है।
ईमेल के जरिए भी फोन को ट्रैक करना संभव है
फोन पर जिस Google अकाउंट से लॉग इन किया है, उसका ईमेल पता किसी दूसरे डिवाइस पर भी है, तो आप फोन की लोकेशन ट्रैक करने के लिए उसी ईमेल पते का यूज कर सकते हैं। फोन की आखिरी लोकेशन को Google लोकेशन हिस्ट्री और अकाउंट एक्टिविटी से भी प्राप्त किया जा सकता है।
सबसे पहले अगर आपका फोन खो जाए, तो घबराएं नहीं। ऊपर बताए गए तीनों तरीकों में से किसी एक या सभी का पालन करके अपना स्मार्टफोन वापस पा सकते हैं। साथ ही, फ्यूचर के लिए सुनिश्चित करें कि आपके फोन पर हमेशा लोकेशन ऑन हो और आपका Google अकाउंट एक्टिव हो।
इन आसान तरकीबों से आप न सिर्फ अपना फोन ढूंढ़ सकते हैं, बल्कि उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको पुलिस के पास जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।