क्या है Microsoft का नया प्लान? इस दिन से बंद हो रहा Skype

4 mins read
93 views
Skype shutdown
March 8, 2025

Microsoft ने आधिकारिक तौर पर Skype को बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी के मुताबिक, 5 मई 2025 से इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

Skype:  Microsoft ने आधिकारिक तौर पर Skype को 5 मई 2025 से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। Skype के बंद होने के साथ ही Microsoft अब अपनी नई संचार और सहयोग सेवा Microsoft Teams को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। Microsoft ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम अपने फ्री कंज्यूमर कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म को असान बना रहे हैं, ताकि यूजर्स को उनकी जरूरतों के हिसाब से बेहतर सेवाएं दी जा सकें। इसके तहत हम मई 2025 में Skype को बंद कर रहे हैं और अपने आधुनिक संचार केंद्र Microsoft Teams पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Skype से Teams पर शिफ्ट

Microsoft अगले तीन महीनों में धीरे-धीरे Skype यूजर्स को Teams पर शिफ्ट करने की प्लानिंग बना रहा है। कंपनी ने Teams के लॉन्च के बाद से ही यूजर्स को इस नए प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Microsoft का कहना है कि Skype यूजर्स अपने मौजूदा अकाउंट से सीधे Microsoft Teams में लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद, उनकी सभी चैट, कॉन्टैक्ट और डेटा अपने आप Teams में ट्रांसफर हो जाएंगे। ताकि वह बातचीत वहीं से जारी रख सकें, जहां से उन्होंने छोड़ी थी।

Skype यूजर्स के पास दो ऑप्शन

Skype बंद होने से पहले यूजर्स के पास दो विकल्प होंगे।

  • Microsoft Teams में Free माइग्रेशन: Skype यूजर्स अपने पुराने अकाउंट से Teams में लॉग इन कर सकते हैं। लॉग इन करते ही उनके सभी चैट, कॉन्टैक्ट और डेटा अपने आप ट्रांसफर हो जाएंगे।
  • Skype डेटा एक्सपोर्ट करना: जो यूजर्स Teams में शिफ्ट नहीं होना चाहते, वह अपने चैट, कॉन्टैक्ट और कॉल हिस्ट्री एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा, यूजर्स 5 मई तक Skype और Teams दोनों का एक साथ यूज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस Teams ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने Skype क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Google की अपने कर्मचारियों से अपील, AI रेस में झोंके ताकत

Samsung Galaxy
Next Story

Samsung के इस शानदार स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

Latest from Latest news

Don't Miss