‘हम चूक गए’… Microsoft को लेकर ये क्या बोल गए Satya Nadella

6 mins read
116 views
Satya Nadella on Microsoft
February 24, 2025

सत्य नडेला ने कहा कि Microsoft ने सर्च इंजन के महत्व को कम आंका, जबकि Google ने इसे सही समय पर पहचाना और अपनी रणनीति को सफलतापूर्वक लागू किया।

Satya Nadella on Microsoft: Microsoft के CEO सत्य नडेला ने माना कि उनकी सबसे बड़ी गलतियों में से एक यह थी कि वह इंटरनेट पर सर्च इंजन के प्रभुत्व को सही समय पर नहीं समझ पाए। Google ने इस मौके का फायदा उठाते हुए इसे अपने कारोबार के तौर पर डेवलप किया है। सत्य नडेला ने इस मामले को लेकर कहा कि Microsoft ने शुरू में सोचा था कि वेब हमेशा विकेंद्रीकृत रहेगा, यानी अलग-अलग वेबसाइट स्वतंत्र रूप से काम करेंगी, लेकिन वह यह नहीं समझ पाए कि सर्च इंजन वेब का सबसे इम्पोर्टेंट बिजनेस मॉडल बन जाएगा। उन्होंने इसे एक बड़ा सीखने का एक्सपीरिंयस बताते हुए कहा है कि हम वेब पर सबसे बड़े बिजनेस मॉडल को समझने में विफल रहे, क्योंकि हमने मान लिया था कि वेब बस स्वतंत्र रूप से डिवाइडेड रहेगा।

क्या बोले सत्य नडेला

YouTuber द्वारकेश पटेल के साथ हुई बातचीत में नडेला ने कहा कि Microsoft ने सर्च इंजन के महत्व को कम करके आंका, जबकि Google ने सही समय पर इसे पहचाना और अपनी रणनीति को सक्सेसफुली लागू किया। उन्होंने आगे कहा कि कौन सोच सकता था कि सर्च इंजन वेब को व्यवस्थित करने का सबसे बड़ा तरीका बन जाएगा? ऐसे में उन्होंने माना कि Microsoft इसे समय पर नहीं समझ सका, जबकि Google ने इसे पहचाना और इसे बेहतरीन तरीके से लागू किया। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी बदलावों को समझना ही काफी नहीं है, बल्कि यह पहचानना भी जरूरी है कि असली फायदा कहां से मिलेगा। नडेला ने यह भी कहा कि कारोबार के तौर-तरीकों में बदलाव लाना नई टेक्नोलॉजी सीखने से ज्यादा मुश्किल है।

सत्य नडेला ने इन टेक्नोलॉजी बदलावों को किया याद

उन्होंने अपने करियर में कई बड़े टेक्नोलॉजी बदलावों को याद किया, जैसे मेनफ्रेम कंप्यूटर से पर्सनल कंप्यूटर तक का सफर और उसके बाद क्लाइंट-सर्वर आर्किटेक्चर का विकास। उन्होंने वेब के Emergence और Mosaic और Netscape जैसे ब्राउजरों की शुरूआत के बाद Microsoft को अपनी रणनीति कैसे बदलनी पड़ी, इस पर भी चर्चा की।

सन Microsystems में काम करने के बाद 1992 में Microsoft से जुड़ने वाले नडेला ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बदलाव देखे हैं। उनके पास मैंगलोर विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री, विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री और शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Disney Plus Hotstar
Previous Story

Jio Hotstar से क्यों नाराज हो रहे ‘क्रिकेट लवर्स’?

Fake GB WhatsApp
Next Story

मार्केट में आया नकली WhatsApp, चुरा रहा आपका सारा डेटा

Latest from Latest news

Don't Miss