आपके फोन में भी दिख रहे हैं ऐसे साइन, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

5 mins read
155 views
Smartphone Hacking
November 4, 2024

अगर आपके फोन में अचानक अजीबो-गरीब चीजें होने लगे तो समझ जाएं कि आपका फोन हैक हो चुका है।

Smartphone Hacking : आज के समय में स्मार्टफोन हैकिंग एक बड़ी समस्या बन गई है। इसमें हैकर आपकी जानकारी के बिना ही आपके फोन में मौजूद पर्सनल डेटा को कंट्रोल कर सकता है। जैसे अगर आपके फोन में आपकी पर्सनल फोटो, वीडियो, मैसेज, ईमेल या आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स है तो वह भी खतरे में पड़ सकती है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आपके फोन में अचानक अजीबो-गरीब चीजें होने लगे तो समझ जाएं कि आपका फोन हैक हो चुका है। आइए जानते हैं आपको इनके बारे में ताकि आप समय रहते जरूरी कदम उठा सकें।

अजीबो गरीब ऐप्स – अगर आपके फोन में  ऐसे ऐप दिखने लगे जिसे आपने कभी भी इंस्टॉल नहीं किया है, तो तुरंत समझें की आपका फोन हैक हो चुक है।

फोन की बैटरी जल्दी खत्म होना – अगर आपका फोन पहले के मुताबिक अचानक जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगे तों समझ लें कि आपका फोन कोई और इस्तेमाल कर रहा है।

फोन बंद-चालू होना – अगर आपका भी अचानक बिना किसी कारण अपने आप बंद चालू हो रहा है, तो यह भी इस बात का संकेत हो सकता है कि आपका फोन कोई और कंट्रोल कर रहा है।

डेटा का अचानक खत्म होना – अगर आपका डेटा पैक बिना किसी कारण जल्दी खत्म हो रहा है तो संभव है कि कोई आपका डेटा इस्तेमाल कर रहा हो।

फोन स्लो होना – अगर आपका फोन पहले की तुलना में काफी स्लो हो गया है तो संभव है कि कोई बैकग्राउंड में प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहा हो।

पॉप-अप विज्ञापन – अगर आपके फोन पर अचानक बहुत सारे पॉप-अप विज्ञापन दिखने लगें, तो यह भी फोन के हैक होने की वजह से हो सकता है।

अननोन नंबरों से फोन आना – अगर फोन हैक हो गया है, तो आपको अज्ञात नंबरों से कॉल आ सकते हैं।

फोन हैक होने पर क्या करें

अनजान ऐप्स करें डिलीट– अपने फोन से सभी अनजान ऐप्स को डिलीट कर दें।

फैक्ट्री रीसेट – अगर आपका फोन हैक हो गया है, तो आप अपने फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं।

पासवर्ड बदलें – अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड तुरंत बदलें। खास तौर पर उन अकाउंट के पासवर्ड जिन्हें आपने अपने फोन से लॉग इन किया है।

एंटीवायरस सॉफ्टवेयर – एक अच्छे एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें और अपने फोन को नियमित रूप से स्कैन करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI powered features
Previous Story

Google Chrome यूजर्स को जल्द मिलने वाला है AI-powered features

technology News
Next Story

X पर कोई टॉपिक कैसे होता है ट्रेंड, जानें इसके पीछे की वजह

Latest from Gadgets

Don't Miss