Khan Academy AI: Google ने हाल ही में Khan Academy के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य AI सहायता वाले लर्निंग टूल्स तैयार करना है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों की कक्षा में मदद करेंगे। इस साझेदारी की जानकारी इस साल ब्रिटिश Bett कॉन्फ्रेंस में दी गई है, जिसमें Google ने बताया है कि वह Gemini AI मॉडल्स को Khan Academy के लर्निंग प्लेटफॉर्म में शामिल करेगा।
Khan Academy में Google का Gemini AI शामिल, Writing और Reading Coach छात्रों की पढ़ाई को आसान और प्रभावी बनाएंगे।
शिक्षक की जगह नहीं, मदद के लिए AI
Google और Khan Academy का कहना है कि AI का मकसद शिक्षक की जगह लेना नहीं, बल्कि छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है। इस साझेदारी का लक्ष्य खासतौर पर मिडल और हाई स्कूल के छात्रों की पढ़ाई और लेखन में कमियों को पूरा करना है।
छात्रों के सीखने के तरीके के अनुसार टूल्स
Google के अनुसार, प्रभावी AI लर्निंग साइंस पर बेस्ड होना चाहिए। Khan Academy के शिक्षकों का सालों का अनुभव AI टूल्स को छात्रों की वास्तविक जरूरतों के अनुसार तैयार करने में इस्तेमाल किया गया है। स्कूलों ने खासतौर पर साक्षरता को बड़ी चुनौती बताया है और यह साझेदारी उसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई है।
AI से मार्गदर्शन
Khan Academy ने अपना नया Writing Coach पेश किया है, जो Gemini AI द्वारा संचालित है। यह टूल छात्रों के लिए निबंध नहीं लिखता, बल्कि उन्हें आउटलाइन बनाने, लेखन और संपादन करने की प्रक्रिया में मार्गदर्शन करता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सोचने और विचार व्यक्त करने की क्षमता देना है।
शिक्षक इसे पूर्ण इंटरएक्टिव मोड या केवल फीडबैक मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं। टूल अमेरिका में कक्षा 7 से 12 के छात्रों के लिए उपलब्ध है और बीटा वर्जन कक्षा 5 और 6 के छात्रों के लिए भी है। यह persuasive writing, expository writing, literary analysis जैसी writing शैली के अनुसार छात्रों को टिप्स देता है।
Reading Coach जल्द लॉन्च
इस साल Khan Academy Gemini-powered Reading Coach लॉन्च करेगी। यह टूल कक्षा 5 से 12 के छात्रों को पढ़ाई में मार्गदर्शन देगा। यह पढ़ाई को समझने, comprehension के सवालों का जवाब देने और प्रगति की निगरानी करने में मदद करेगा। शिक्षक को व्यक्तिगत और ग्रुप स्तर पर फीडबैक मिलेगा।
READ MORE: Google ने बताया Nano Banana Pro का आसान तरीका
Tutors के लिए AI सहायता
Nonprofit प्लेटफॉर्म Schoolhouse.World भी इस साझेदारी का हिस्सा है। AI टूल्स का उपयोग सहकर्मी ट्यूटर को प्रशिक्षण देने, उनका आत्मविश्वास और सहानुभूति बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इसके बाद ट्यूटर छात्रों के साथ बेहतर मदद कर सकेंगे।
READ MORE: छोटी सी गलती… Google पर एलन मस्क ने कसा तंज
शिक्षा को सरल और मानव–केंद्रित बनाना
Google और Khan Academy का कहना है कि उनका उद्देश्य ऐसा AI बनाना है, जो केवल उत्तर न दे, बल्कि सीखने में मदद करे।
