भूटान 2026 में बनाएगा अपना खुद का Sei ब्लॉकचेन नोड

6 mins read
8 views
भूटान
January 22, 2026

Bhutan Sei Validator: भूटान जल्द ही Sei ब्लॉकचेन पर अपना वैलिडेटर नोड चलाने वाला है। यह भूटान को उन चुनिंदा देशों में शामिल करेगा, जो पब्लिक लेयर-1 ब्लॉकचेन पर अपनी खुद की इंफ्रास्ट्रक्चर चला रहे हैं। पहले भूटान सिर्फ बिटकॉइन माइनिंग में सक्रिय था, लेकिन अब यह डेसेंट्रलाइज्ड वेब के लिए कोर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाता बनने जा रहा है।

भूटान 2026 की पहली तिमाही में अपना Sei ब्लॉकचेन वैलिडेटर लॉन्च करेगा। यह देश को पब्लिक ब्लॉकचेन पर अपनी खुद की इंफ्रास्ट्रक्चर चलाने वाले चुनिंदा देशों में शामिल करेगा।

प्रोजेक्ट का विवरण

यह पहल Druk Holding and Investments के माध्यम से लागू की जा रही है, जो भूटान का सॉवरेन वेल्थ फंड है। प्रोजेक्ट 2026 की पहली तिमाही में काम करना शुरू करेगा। इस कदम से भूटान इतिहास में उन पहले देशों में शामिल होगा, जिन्होंने सीधे किसी पब्लिक L1 नेटवर्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है। साथ ही भूटान का Mindfulness City, गेलेफू, टोकनाइज्ड फाइनेंस का ग्लोबल हब बन सकता है।

वैलिडेटर नोड का महत्व

वैलिडेटर ब्लॉकचेन नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ये लेन-देन को सत्यापित करते हैं और पूरे सिस्टम को चलाए रखते हैं। अपने देश में वैलिडेटर चलाकर भूटान अब केवल ब्लॉकचेन तकनीक का अवलोकन नहीं कर रहा है, बल्कि इसके इंफ्रास्ट्रक्चर में सीधे भाग ले रहा है।

READ MORE: Chainlink और FTSE Russell लाए ब्लॉकचेन पर मार्केट इंडेक्स डेटा

DHI और Sei का सहयोग

DHI की InnoTech डिवीजन इस परियोजना का नेतृत्व कर रही है। इसका उद्देश्य भूटान की ब्लॉकचेन क्षमता बढ़ाना और एसेट टोकनाइजेशन व नई आर्थिक पहलों के अवसर तलाशना है। Sei Development Foundation की एलेनोर डेविस ने कहा कि भूटान ने हमेशा राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक पहलों के लिए उन्नत तकनीक अपनाई है। उन्होंने बताया कि Sei को DHI InnoTech ने चुना क्योंकि यह भूटान की प्राथमिकताओं के अनुसार ब्लॉकचेन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है।

DHI के फुंटशो नामगय ने कहा कि यह कदम भूटान को वैश्विक ब्लॉकचेन नवाचार में मजबूत करेगा। यह डेटा मूल्यांकन, वैज्ञानिक उन्नति और फिनटेक में नए अवसर भी लाएगा। DHI भविष्य में Sei के साथ और परियोजनाओं पर काम करने की योजना बना रहा है।

READ MORE: AI बन रहा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के लिए नया खतरा

भूटान और वैश्विक ब्लॉकचेन परिदृश्य

भूटान के पास बिटकॉइन का भी बड़ा हिस्सा है। Bitbo के अनुसार, भूटान के पास लगभग 11,286 बिटकॉइन हैं, जिनकी कीमत 1 बिलियन डॉलर से अधिक है। कुछ फंड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स जैसे गेलेफू Mindfulness City में निवेशित हैं। भूटान अकेला नहीं है। कई बड़े कंपनियां सार्वजनिक ब्लॉकचेन के लिए वैलिडेटर और इंफ्रास्ट्रक्चर चला रही हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Vivo- Omdia
Previous Story

2025 में vivo बना मार्केट लीडर, Xiaomi को लगा सबसे बड़ा झटका!

Next Story

Apple ला रहा कैमरा-माइक से लैस AI पिन!

Latest from Bitcoin

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss