ऑनलाइन शादी के झांसे में महिला से 1.53 करोड़ का फ्रॉड

7 mins read
3 views
ऑनलाइन शादी के झांसे में महिला से 1.53 करोड़ का फ्रॉड
January 21, 2026

Matrimonial fraud India: भारत में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है और कर्नाटक का एक हालिया मामला इस बात का सबूत है। यहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऑनलाइन शादी के झांसे में फंसाकर 1.53 करोड़ रुपये ठगे गए हैं। आरोपी ने फेक प्रोफाइल बनाई और खुद को अमीर बिजनेसमैन बताया। उसने अपनी असली पत्नी को अपनी बहन के रूप में पेश किया ताकि महिला का विश्वास जीत सके।

कुछ महीनों तक आरोपी ने महिला को भावनात्मक रूप से फंसाया और नकली बहानों के जरिए पैसे मांगते रहा। जब सच सामने आया, तो पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह मामला पूरे देश को चौंका देने वाला था।

कर्नाटक में एक महिला को ऑनलाइन शादी के झांसे में 1.53 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ, जानिए कैसे आरोपी ने फेक प्रोफाइल और भावनाओं का इस्तेमाल किया और ऐसे ठगी से कैसे बचा जा सकता है।

कैसे हुआ फ्रॉड

अभियुक्त ने 2024 में मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर महिला से संपर्क किया। उसने खुद को विजय, एक अमीर बिजनेसमैन बताया और दावा किया कि उसकी संपत्ति 715 करोड़ रुपये है। विश्वसनीय दिखने के लिए उसने परिवार के साथ मीटिंग का आयोजन किया। इसमें उसकी असली पत्नी भी शामिल थी, जिसे उसने अपनी बहन के रूप में पेश किया। महिला ने उस पर भरोसा किया और शादी को निश्चित मान लिया। बाद में, विजय ने कहा कि उसका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है और बिजनेस मुश्किल में है। उसने भावनात्मक कहानियां सुनाईं और जल्दी पैसा देने के लिए दबाव बनाया। महिला ने अपने नाम पर लोन लिया और दोस्तों से पैसे उधार लिए, भरोसा करते हुए कि शादी के बाद सब वापस कर दिया जाएगा। कुछ समय बाद, जब शादी बार-बार टली और अधिक पैसे की मांग हुई, महिला ने शक करना शुरू किया। पुलिस में शिकायत करने पर पूरे ऑनलाइन शादी फ्रॉड नेटवर्क का खुलासा हुआ।

READ MORE: भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए साइबर सिक्योरिटी ऑडिट अनिवार्य

ऑनलाइन शादी के फ्रॉड से बचने के उपाय

  • किसी पर भरोसा करने से पहले पहचान सत्यापित करें। आधार, पासपोर्ट जैसी सरकारी आईडी मांगे और वीडियो कॉल या परिवार से मिलकर जांच करें।
  • केवल प्रोफाइल फोटो या चैट पर भरोसा न करें।
  • अगर कोई शादी की तारीख बार-बार बदलता है, निजी जानकारी छुपाता है या सार्वजनिक जगह पर मिलने से बचता है, इसे रेड फ्लैग समझें।
  • फ्रीज अकाउंट, बिजनेस लॉस या तुरंत भुगतान की मांग करने वालों से सावधान रहें। कोई भी असली व्यक्ति शादी से पहले पैसा नहीं मांगता।
  • ऑनलाइन मिले व्यक्ति को लोन या पैसे न दें।

अपनी भावनाओं और पैसों की सुरक्षा के लिए, सावधानी बरतें और शक होने पर तुरंत जांच करें। थोड़ी सतर्कता आपको भावनात्मक और वित्तीय नुकसान से बचा सकती है।

READ MORE: 𝗧𝗥𝗔𝗜 ने ब्लॉक किए नए 𝟮𝟭 लाख फ्रॉड नंबर

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

क्रिएटर्स के लिए बड़ा बदलाव, X ने अपना नया एल्गोरिदम ओपन सोर्स किया
Previous Story

क्रिएटर्स के लिए बड़ा बदलाव, X ने अपना नया एल्गोरिदम ओपन सोर्स किया

Android यूज़र्स ध्यान दें! बदल गया Google Clock का अलार्म फीचर
Next Story

Android यूज़र्स ध्यान दें! बदल गया Google Clock का अलार्म फीचर

Latest from Latest news

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

दक्षिण कोरिया में 150 अरब वॉन की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा

South Korea Crypto Crime: दक्षिण कोरिया की कस्टम एजेंसी Korea Customs Service ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है।

Don't Miss