उम्मीदों पर खरा क्यों नहीं उतरा ChatGPT-5, क्या चूक गया OpenAI?

6 mins read
1 views
उम्मीदों पर खरा क्यों नहीं उतरा ChatGPT-5, क्या चूक गया OpenAI?
December 21, 2025

ChatGPT-5 Launch: जब भी OpenAI कोई नया मॉडल लॉन्च करता है पूरा टेक जगत इंतजार करता है। ठीक ऐसा ही हुआ ChatGPT-5 के साथ। महीनों पहले से ही कंपनी ने इशारा कर दिया था कि यह अब तक का सबसे स्मार्ट, तेज और इंसान-जैसा AI होगा।  लोग सोचने लगे कि अब एक ऐसा टूल मिलेगा जो आधे प्रोडक्टिविटी ऐप्स को बदल देगा।  इंसान की तरह रिफ्रेंस समझेगा और हर इंडस्ट्री में बिना दिक्कत के फिट हो जाएगा मगर लॉन्च के बाद सवाल उठने लगे कि आखिर ChatGPT-5 में क्या गड़बड़ हुई?

एक्सपर्ट का अनुमान था कि GPT-5 में

  • इंसानों जैसा गहरा कॉन्टेक्स्ट समझेगा।
  • बिजनेस और यूजर्स दोनों के लिए ‘वन-स्टॉप असिस्टेंट’ बनेगा।
  • AI इंडस्ट्री में गेम-चेंजर साबित होगा।

ऑल्टमैन ने भी माना कि लॉन्च में हमसे गलतिया हुईं। एक ही बार में सभी को GPT-5 पर शिफ्ट करना बहुत गलत था।

लॉन्च में कहां फंस गया खेल?

GPT-5 में कुछ अपग्रेड जरूर थे मगर आम यूजर्स को यह कोई बड़ा बदलाव नहीं लगा। OpenAI ने इसे एक क्रांतिकारी छलांग बताकर बेचा, लेकिन असल में यह GPT-4.5 का एक बेहतर संस्करण ही लग रहा था। जिन व्यावसायिक उपयोगकर्ताओं ने इसे तुरंत अपना लिया वह सबसे ज्यादा निराश हुए। आलोचना इतनी बढ़ गई कि OpenAI को GPT-4o को फिर से पेश करना पड़ा।

READ MORE: AI और फ्यूचर जॉब को लेकर ये क्या बोल गए सैम ऑल्टमैन?

ऑल्टमैन क्या सोचते हैं?

ऑल्टमैन ने भी माना कि लॉन्च में हमसे गलतिया हुईं। एक ही बार में सभी को GPT-5 पर शिफ्ट करना बहुत गलत था। सबसे अप्रत्याशित शिकायत यह थी कि GPT-5 ठंडा और रोबोट जैसा लगता था। GPT-4 का मानवीय लहजा गायब था। GPT-5 ने कोडिंग, मेमोरी और पर्सनलाइजेशन में सुधार जरूर दिया, लेकिन OpenAI ने इसे जिस तरह ‘बड़ी क्रांति’ कहा था वह कहीं नजर नहीं आई।

अगर GPT-5 2023 में आता, तो शायद इसकी सराहना की जाती, लेकिन 2025 में स्थिति अलग है।

  • Anthropic का क्लाउड अपने गहन और विचारशील उत्तरों के लिए प्रसिद्ध था।
  • Google का Gemini real-time मल्टीमॉडलिटी के साथ धूम मचा रहा था।
  • Mistral हल्के और तेज मॉडल्स की वजह से डेवलपर्स का चहेता बन गया था।
  • इस भीड़ में GPT-5 उतना ‘इनोवेटिव’ नहीं लगा।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा

कुछ टेक रिव्यूअर्स का मानना था कि GPT-5 तेज है और इसकी तर्क क्षमता बेहतर है लेकिन आम उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक क्रांति नहीं बल्कि एक विकास है। ऑल्टमैन ने खुद कहा था कि अभी AI को लेकर निवेशकों में ओवरएक्साइटमेंट है लेकिन लंबे समय में यह दुनिया बदलने वाली तकनीक है।

READ MORE: सैम ऑल्टमैन का इशारा, क्या Siri की जगह लेगा ChatGPT?

ChatGPT-5 यह साबित करता है कि AI में भरोसा टेक्नोलॉजी जितना ही अहम है। लॉन्च ने यह दिखा दिया कि ओवरहाइप करना खतरनाक हो सकता है। मॉडल अच्छा था पर इसे ‘क्रांतिकारी’ कहने से यूजर्स और ज्यादा निराश हो गए।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Realme 16 Pro की भारत में एंट्री डेट कंफर्म
Previous Story

इस दिन होने जा रही है Realme 16 Pro की भारत में एंट्री डेट कंफर्म

आ गया Gemini 3 Flash, Google का सबसे तेज AI दिमाग...जानें खूबियां
Next Story

आ गया Gemini 3 Flash, Google का सबसे तेज AI दिमाग…जानें खूबियां

Latest from ChatGpt

Don't Miss