Apple Johny Srouji: Apple इस समय अपने सबसे अहम दौर से गुजर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी स्रौजी ने CEO टिम कुक को संकेत दिया है कि वह भविष्य में Apple छोड़ने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। यह जानकारी फेमस टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमन ने दी है। Apple के अंदर और बाहर दोनों जगह स्रौजी को उस शख्स के तौर पर देखा जाता है जिसने iPhone, iPad और Mac की असली ताकत की नींव रखी।
Apple में बड़ा नेतृत्व संकट गहराता दिख रहा है। कंपनी के टॉप चिप आर्किटेक्ट Johny Srouji के Apple छोड़ने की अटकलों ने Tim Cook की चुनौतियां बढ़ा दी हैं।
Apple के ‘हार्डवेयर ब्रेन’ क्यों हैं जॉनी स्रौजी
जॉनी स्रौजी 2008 में Apple से जुड़े थे। उन्होंने उसी सिलिकॉन टीम की अगुआई की, जिसने A-Series चिप्स और बाद में Mac के लिए M-Series चिप्स बनाए। A-Series चिप्स ने iPhone और iPad को तेज, पावर-एफिशिएंट और भरोसेमंद बनाया है, जबकि M-Series चिप्स ने Apple को Intel से अलग कर दिया। आज MacBooks की शानदार बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस को अगर कोई नाम मिला है तो वह स्रौजी ही हैं।
Apple के लिए यह वक्त क्यों मुश्किल है?
यह खबर ऐसे वक्त आई है जब Apple पहले से ही आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े अधिकारी कंपनी छोड़ चुके हैं। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारियों का मनोबल गिरा है, खासतौर पर AI टीमों में। कुछ डेवलपर्स को चिंता है कि Apple अब तेजी से बाहरी AI टूल्स, जैसे Google Gemini पर निर्भर होता जा रहा है। Silicon Valley से लेकर बेंगलुरु तक टेक इंडस्ट्री में यह चर्चा है कि Apple अचानक अपनी ‘स्टार टीम’ खोता जा रहा है।
Tim Cook की कोशिश
रिपोर्ट के अनुसार, टिम कुक जान रहे हैं कि स्रौजी का जाना एक ‘तत्काल और गंभीर जोखिम’ है। इसी वजह से Apple उन्हें रोकने के लिए कई कदमों पर विचार कर रहा है। बड़ा पे पैकेज, जिम्मेदारियों का विस्तार और Chief Technology Officer का रोल। अगर Srouji CTO बनते हैं, तो उन्हें Apple की हार्डवेयर और सिलिकॉन रणनीति पर और ज्यादा नियंत्रण मिलेगा। यह उन्हें कंपनी में दूसरा सबसे ताकतवर व्यक्ति बना सकता है।
CEO बदलाव की अटकलें और नई पेचिदगियां
Gurman के मुताबिक, अगर Apple में कोई नया CEO आता है, तो स्रौजी उसके अधीन काम करना ‘पसंद नहीं करेंगे’। यहां नाम आता है John Ternus का जो हार्डवेयर इंजीनियरिंग का नेतृत्व करते हैं और संभावित भविष्य के CEO माने जाते हैं। अगर Ternus जल्दी CEO बनते हैं, तो यह समीकरण और जटिल हो सकता है।
अगर स्रौजी गए, तो कौन संभालेगा जिम्मेदारी?
रिपोर्ट बताती है कि अगर स्रौजी Apple छोड़ते हैं, तो वे किसी दूसरी कंपनी से जुड़ सकते हैं। Apple अंदर ही अंदर बैकअप प्लान पर भी काम कर रहा है।
- Zongjian Chen
- Sribalan Santhanam
दोनों अनुभवी हैं और सालों से सिलिकॉन टीम का हिस्सा रहे हैं। फिर भी Apple के मौजूदा कर्मचारी मानते हैं कि Srouji जैसी पकड़, प्रभाव और विजन को मैच करना बेहद कठिन होगा।
READ MORE: Apple ने बनाया नया रेवेन्यू रिकॉर्ड, भारत बना ग्रोथ इंजन
Apple से हाल ही में कौन-कौन गया?
रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने हाल के समय में कई बड़े नाम खोए हैं।
- Alan Dye: सीनियर डिजाइनर (अब Meta में)
- John Giannandrea: AI प्रमुख
- Kate Adams: लीगल हेड
- Luca Maestri: CFO
- Jeff Williams: COO
Gurman ने इसे Apple के लिए ‘चिंताजनक ब्रेन ड्रेन’ बताया है और कहा है कि यह Tim Cook के कार्यकाल का सबसे उथल-पुथल भरा दौर है।
AI में पिछड़ता Apple?
रिपोर्ट में Apple की AI स्ट्रैटेजी पर भी सवाल उठे हैं। AI टीमों का मनोबल गिरा है, कई टॉप AI रिसर्चर पहले ही Apple छोड़ चुके हैं। Vision Pro और डिजाइन टीमों में भी बड़े एग्जिट हुए हैं। कर्मचारियों को डर है कि Apple अब खुद इनोवेशन करने से ज्यादा बाहरी तकनीकों पर निर्भर होता जा रहा है।
READ MRE: Musk बनाम OpenAI-Apple: कोर्ट ने केस चलाने की दी मंजूरी
Tim Cook का भविष्य भी चर्चा में
Tim Cook अब 65 साल के हो चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि उनके हाथों में हल्का कंपन देखा गया है, जिससे अटकलें लग रही हैं कि वे जल्द चेयरपर्सन की भूमिका में जा सकते हैं।
Apple के सामने असली सवाल
निवेशक और फैंस लंबे समय से कह रहे हैं कि Apple ने पिछले एक दशक में कोई बड़ा नया प्रोडक्ट कैटेगरी लॉन्च नहीं किया। वहीं, Meta, OpenAI जैसी कंपनियां तेजी से टैलेंट हायर कर रही हैं और Apple से बड़े नाम खींच रही हैं। अब सवाल सिर्फ अगली चिप का नहीं है बल्कि सवाल है उन लोगों को बचाने का, जो Apple के भविष्य को बना सकते हैं।
