ChatGPT Update: ChatGPT पर जल्द बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसका असर उन यूजर्स पर अधिक पड़ेगा जो ऐप पर अधिक खुलकर बातचीत करना चाहते हैं। दरअसल, OpenAI दिसंबर से एक नया आयु सत्यापन सिस्टम लागू करने की तैयारी में है। इस सिस्टम के सक्रिय होते ही वयस्क यूजर्स को उन विषयों पर भी बातचीत की अनुमति मिलेगी, जिन्हें इच्छा के बावजूद अक्सर खुलकर कहने से कतराते रहते हैं। इनमें मैच्योर थीम और एडल्ट कैटेगरी शामिल है। यह प्रयास तब शुरू किया गया जब सख्त कंटेंट नियमों के बाद ऐप पर बिताए जाने वाले समय में गिरावट दर्ज की गई।
OpenAI दिसंबर में नया सिस्टम ला रहा है, जिसके बाद वयस्क यूजर्स को पहले से प्रतिबंधित मैच्योर टॉपिक्स पर कर सकते हैं बातचीत
Age Verification से संभव होगा बातचीत
बता दें कि परिवर्तन की शुरुआत तब हुई जब कंपनी ने किशोर उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई संवेदनशील बातचीतों पर रोक लगा दी थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कई वयस्क लोग भावनात्मक और निजी विषयों पर चैट करने के आदी थे। लेकिन नई पाबंदियों ने उन्हें सीमित कर दिया। अब Age Verification से वयस्क इन विषयों पर फिर से बात कर सकेंगे। जबकि The Information की रिपोर्ट यह कह रही आयु सत्यापन कैसे होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है जबकि कंपनी ने केवल इतना कहा है कि यह फीचर दिसंबर में उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी नहीं बताया गया कि जांच स्वचालित होगी या उपयोगकर्ताओं को कोई दस्तावेज़ जमा करना होगा। अन्य प्लेटफॉर्मों की तरह पहचान प्रमाण देना भी एक विकल्प हो सकता है।
READ MORE- ED छापों से पहले WinZO फाउंडर्स का मैसेज सामने आया
बदलावों के पीछे कंपनी की क्या है रणनीति
इन बदलावों के पीछे कंपनी की रणनीति भी साफ नजर आती है। OpenAI अपने वयस्क उपयोगकर्ताओं को बनाए रखने और आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। वर्तमान में बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता पेड प्लान्स पर निर्भर हैं और आने वाले वर्षों में इसे काफी बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी नहीं चाहती कि प्रतिबंधित विषयों की वजह से वयस्क उपयोगकर्ता दूसरे प्लेटफॉर्मों की तरफ रुख करें। आंकड़ों के जहिए समझे तो जुलाई तक करीब 3.5 करोड़ लोग ChatGPT Plus या फिर Pro के सब्सक्राइबर थे। अब कंपनी 2030 तक और बढ़ाना चाहती है।
नि:शुल्क यूजर्स पर इसका खास प्रभाव नहीं
नि:शुल्क उपयोगकर्ताओं पर इसका खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। वे अभी की तरह नए मॉडल्स, वेब सर्च और इमेज जनरेशन जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन पेड उपयोगकर्ताओं को अधिक क्षमताएं, बड़े लिमिट्स और अतिरिक्त फीचर मिलते रहेंगे। ऐसा नहीं है सभी यूजर्स एक तरह के सोचते हैं। कई उपयोगकर्ता रिसर्च, वर्क सपोर्ट और कस्टम बॉट्स के लिए प्लेटफॉर्म पर निर्भर हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अधिक प्रतिबंधित विषयों की आवश्यकता होती है और इन्हीं को ध्यान में रखते हुए नया सिस्टम विकसित किया जा रहा है।
READ MORE- iPhone 17 लवर्स को लगेगा जोर का झटका! जानिए नई कीमत…
कब तक यह सिस्टम होगा लॉन्च?
कैपेबिलिटी, हाई लिमिट्स और नए टूल्स का एक्सेस मिलता है. बहुत से लोग रिसर्च, कोडिंग, वर्क सपोर्ट और कस्टम बॉट बनाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं. कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जो रेस्ट्रिक्टेड विषयों पर बात करना चाहते थे, और यही वजह है कि नया Age Verification सिस्टम तैयार किया जा रहा है. दिसंबर में इसके लॉन्च होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कंपनी त्योहारी मौसम में लगातार फीचर रिलीज कर सकती है। इसी दौरान नया Age Verification सिस्टम और वयस्कों के लिए विस्तारित कंटेंट एक्सेस उपलब्ध कराया जा सकता है।
