Google या Open AI? क्या है दोनों में अंतर, किसमें मिल रहे ज्यादा फीचर्स

5 mins read
129 views
Google Search
December 11, 2024

सर्च इंजन में Google पूरी दुनिया में आगे है, लेकिन जब से Open AI का सर्च इंजन आया है, तब से लोगों में ये चर्चा भी तेज हो गई है कि दोनों में क्या अंतर है।

Google vs Open AI: आजकल लोगों को कुछ भी सर्च करना होता है तो सबसे पहले आपको Google ही याद आता है। वहीं, अगर किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो आपके ध्यान में कोई AI टूल आता है। पहले सर्च इंजन में Google का ही बोल बाला था, लेकिन जब से Open AI  ने अपना सर्च इंजन AI SearchGPT लॉन्च किया है तब से इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों में क्या अंतर है और कौन बेहतर है। अगर आप भी जानना चाहते हैं को दोनों में कौन बेहतर है या फिर दोनों में क्या अंतर है तो यहां विस्तार से जानते हैं।

Google और Open AI में कौन बेहतर

Artificial Intelligence में Google और Open AI दोनों का अलग-अलग स्थान है। दोनों की क्षमताएं और काम करने का तरीका भी अलग-अलग है। अगर इंटरफेस के लिहाज से Open AI और Google को देखें तो Open AI को बेहतर माना गया है क्योंकि GPT मॉडल का इस्तेमाल करना आसान है। दूसरी तरफ अगर ध्यान दें तो Google के पास बहुत सारा डेटा है। उसके पास कई टूल्स भी मौजूद हैं,  लेकिन लोगों को उन टूल्स को सीखने और समझने में काफी  दिक्कत होती है।

मॉडल में कौन सा बेहतर

AI फीचर Gemini और Open AI का GPT-40 दोनों ही मॉडल विभिन्न प्रकार के इनपुट का आंसर देने में सक्षम हैं। अगर GPT-40 मॉडल की बात करें तो इसमें कुछ नए अपडेट हैं, जो Google से काफी बेहतर हैं जैसे की रियल टाइम में 50 से अधिक भाषाओं का अनुवाद और रियल टाइम में वीडियो और ऑडियो इंटरेक्शन का फीचर Open A में शामिल है।

शेयर मार्कट में कौन आगे

Open AI और Google के यूजर बेस और मार्केट शेयर को देखें तो अभी सर्च इंजन मार्केट में Google का दबदबा है, लेकिन AI मार्केट में Open AI का यूजर बेस Google से ज्यादा मजबूत है। Open AI ने अपने सर्च इंजन को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है। हालांकि, Google भी  इस फील्ड का पुराना खिलाड़ी है, इसलिए Open AI के लिए सर्च के मामले में उसे पछाड़ना आसान नहीं होगा और दोनों ही अलग-अलग मामलों में एक-दूसरे से बेहतर हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Google
Previous Story

Google पर क्या-क्या सर्च करते हैं पाकिस्तानी, जानकर छूट जाएगी हंसी

Jyotiraditya Scindia
Next Story

केंद्रीय मंत्री का मास्टर प्लान, भारत में बनाएगा सैटेलाइट स्पेस कम्युनिकेशन

Latest from Artificial Intelligence

Technical News

श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ में AI चैटबॉट से श्रद्धालूओं को होगा फायदा

तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की मदद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट शुरू किया जा सकता है। Tirumala Sri Venkateswara Temple: तिरुमाला स्थित

Don't Miss