सर्च इंजन में Google पूरी दुनिया में आगे है, लेकिन जब से Open AI का सर्च इंजन आया है, तब से लोगों में ये चर्चा भी तेज हो गई है कि दोनों में क्या अंतर है।
Google vs Open AI: आजकल लोगों को कुछ भी सर्च करना होता है तो सबसे पहले आपको Google ही याद आता है। वहीं, अगर किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती है तो आपके ध्यान में कोई AI टूल आता है। पहले सर्च इंजन में Google का ही बोल बाला था, लेकिन जब से Open AI ने अपना सर्च इंजन AI SearchGPT लॉन्च किया है तब से इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि दोनों में क्या अंतर है और कौन बेहतर है। अगर आप भी जानना चाहते हैं को दोनों में कौन बेहतर है या फिर दोनों में क्या अंतर है तो यहां विस्तार से जानते हैं।
Google और Open AI में कौन बेहतर
Artificial Intelligence में Google और Open AI दोनों का अलग-अलग स्थान है। दोनों की क्षमताएं और काम करने का तरीका भी अलग-अलग है। अगर इंटरफेस के लिहाज से Open AI और Google को देखें तो Open AI को बेहतर माना गया है क्योंकि GPT मॉडल का इस्तेमाल करना आसान है। दूसरी तरफ अगर ध्यान दें तो Google के पास बहुत सारा डेटा है। उसके पास कई टूल्स भी मौजूद हैं, लेकिन लोगों को उन टूल्स को सीखने और समझने में काफी दिक्कत होती है।
मॉडल में कौन सा बेहतर
AI फीचर Gemini और Open AI का GPT-40 दोनों ही मॉडल विभिन्न प्रकार के इनपुट का आंसर देने में सक्षम हैं। अगर GPT-40 मॉडल की बात करें तो इसमें कुछ नए अपडेट हैं, जो Google से काफी बेहतर हैं जैसे की रियल टाइम में 50 से अधिक भाषाओं का अनुवाद और रियल टाइम में वीडियो और ऑडियो इंटरेक्शन का फीचर Open A में शामिल है।
शेयर मार्कट में कौन आगे
Open AI और Google के यूजर बेस और मार्केट शेयर को देखें तो अभी सर्च इंजन मार्केट में Google का दबदबा है, लेकिन AI मार्केट में Open AI का यूजर बेस Google से ज्यादा मजबूत है। Open AI ने अपने सर्च इंजन को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है। हालांकि, Google भी इस फील्ड का पुराना खिलाड़ी है, इसलिए Open AI के लिए सर्च के मामले में उसे पछाड़ना आसान नहीं होगा और दोनों ही अलग-अलग मामलों में एक-दूसरे से बेहतर हैं।