Apple Foldable iPhone: Apple अगले साल अपना पहला Foldable iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है। इसपे काफी जोरशोर से काम चल रहा है। अगर आप भी महंगे स्मार्ट प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए काफी खास रहनेवाला होगा। दाम इतना कि अब तक के सभी मोबाईल फोन्स के दाम लगने सस्ता लगने लगेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक क जिस गति से उत्पादन के कार्य चल रहे हैं, उससे लगता है सिंतबर 2026 में लॉन्च हो सकता है। नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि ऐप्पल अपने इस फोल्डेबल मॉडल में प्रीमियम हार्डवेयर का इस्तेमाल कर रही है। लेकिन यह फोल्डेबल अपनी महंगाई की वजह से आईफोन की कीमत आम ग्राहकों तक पहुंच बनाने में काफी समय ले सकती है।
कीमत और फीचर्स में सभी प्रीमियम फोनों को पछाड़ देगा ऐप्पल का यह पहला फोल्डेबल आईफोन …जानिए इसकी जबरदस्त तकनीक और अनुमानित कीमत।
फोल्डेबल आईफोन की संभावित कीमत
लॉन्चिंग के बाद से यूजर्ज के मन में इसकी कीमत जानने को लेकर काफी उत्साह देखी जा रही है। पहले यह बातें निकलकर आई की थी कि इसकी किम्मत 1800 से 2500 डॉलर के बीच रहेगी। वहीं, ताजा अनुमान कहीं इससे ज्यादा है। रिपोट्स की माने तो आईफोन की कीमत करीब 2399 डॉलर रखी गई है जो यानी लगभग 2.14 लाख रुपये हो सकती है। अगर सबकुछ सही रहा तो Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे महंगे फोन को भी काफी पीछे छोड़ देगी।
READ MORE: Trump परिवार का डूबा अरबों का दौलत! जानकर आप हो जाएंगे हैरान
कितने यूनिट्स तक बिक्री होने का है अनुमान
कीमत भले ही आसमान छूती हो, लेकिन रिसर्च फर्म फ्यूबन का अनुमान है कि ऐप्पल अगले साल लगभग 54 लाख यूनिट्स की बिक्री कर सकती है। यानी ऐप्पल महंगे सेगमेंट में भी धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इससे आनेवाले दिनों में अपने नए डिजाईन, फीचर्स के दम पर कस्टमर को आकर्षित कर सकती है। बताया जा रहा है कि ऐप्पल पहलीबार क्रीज-फ्री फोल्डेबल डिस्प्ले देने की योजना में है। जो अभी तक के किसी ब्रांड में नहीं है। जो इस फोन को सबसे अलग बनाएगी।
READ MORE: चीन के रोबोट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO
इनमें है ये बहतरीन फीचर्स
इसके डिस्प्ले भी काफी दमदार बनाया गया है। स्क्रीन की साइज 5.5 -7.8 इंच की हो सकती है। 24MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिल सकती है। फोन को फोल्ड करने पर इसकी मोटाई लगभग 9 से 9.5 मिलीमीटर होगी, जबकि अनफोल्ड स्थिति में यही मोटाई लगभग 4.5 से 4.8 मिलीमीटर तक रह सकती है। इसका डिज़ाइन ऐसा बताया जा रहा है जैसे दो आईफोन एयर को एक साथ जोड़ दिया गया हो। साथ ही यह अल्ट्रा-थिन टाइटैनियम चेसिस में आएगा, जो इसे प्रीमियम से भी ज्यादा लग्जरी लुक देगा।
पूरी जानाकरी के बाद तो यही पता चलता है कि यह फोल्डेबल आईफोन सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि हाई-एंड टेक्नोलॉजी का ऐसा कॉम्बिनेशन होगा। और कीमत के मामले में सबसे ऊपर होगा। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है ग्राहक इस सुपर-प्रिमियम आईफोन को कितना अपनाते हैं।
