OnePlus अपने अगले धमाकेदार स्मार्टफोन को लेकर ऐसा सरप्राइज देने जा रहा है, जिसकी झलक ने ही टेक दुनिया में हलचल मचा दी है। दरअसल, Amazon पर अचानक दिखाई दी माइक्रोसाइट लाइव की एक नई झलक से यह संकेत दे दिया है कि OnePlus 15R अब किसी भी पल भारत में एंट्री कर सकता है। अब यूजर्स को और ज्यादा इंतजार करनी नहीं पड़ेगी। इस झलक में फोन के दो आकर्षक ब्लैक और ग्रीन कलर ने बता दिया है कि यह काफी रोमांचित करनेवाला होगा। स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल की साफ तस्वीर और दमदार स्पेसिफिकेशन की चर्चाओं ने यूजर्स में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। खास बात यह है कि यह फोन OnePlus Ace 6T मॉडल का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है, जिसे चीन में अभी लॉन्च भी नहीं किया गया है।
इस स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर हटाकर मल्टी-फंक्शनल Plus Key दिया गया है, जो वॉल्यूम, कैमरा और यादें कैप्चर करने में मदद कर
Amazon पर दिखी पहली झलक
OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन होगा। OnePlus 15R जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होगा और कंपनी ने ये भी कन्फर्म किया है कि ये हैंडसेट इंडिया आ रहा है। अब Amazon पर OnePlus 15R की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जो इसकी भारत में उपलब्धता की पुष्टि करता है। ये उसी तरह है, जैसा कुछ दिन पहले OnePlus India वेबसाइट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट थी। OnePlus 15R इंडिया में कम से कम दो कलर ऑप्शन्स में बेचा जाएगा। कहा जा रहा है कि ये जल्द चीन में लॉन्च होने वाले OnePlus Ace 6T का
Coming Soon मैसेज से उम्मीदें बढ़ी
इसी तरह का माइक्रोसाइट कुछ दिन पहले OnePlus India की साइट पर भी दिखाई दिया था। दोनों जगह फोन Power On Limits Off टैगलाइन और Coming Soon मैसेज के साथ लिस्ट है, जिससे अंदाजा लगता है कि लॉन्च डेट का खुलासा जल्द हो सकता है।
READ MORE– पुलिस के साथ काम करता है Spot रोबोट डॉग, जानिए इसकी क्षमताएं
OnePlus 15R की संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 15R को लेकर सबसे ज्यादा जो फीचर चर्चा में है, वह इसका 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। यह हाई रिफ्रेश रेट गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव को काफी स्मूथ बना सकता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 16 जीबी तक LPDDR5X Ultra रैम और 1 टीबी तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलने की बात भी सामने आ रही है, जिससे यह फोन हाई एंड यूजर्स की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है। OnePlus 15R में Snapdragon 8 Gen 5 चिप हो सकती है। जो इसे अपनी कैटेगरी के अन्य फोनों से तकनीकी रूप से काफी आगे रख सकती है। इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50 Megapixel का मुख्य सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल हो सकता है।
READ MORE– क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुनाल मेहता ने RICO साजिश मानी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन नामों उतरने की अनुमान
टेक जगत में इस फोन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसका OnePlus Ace 6T का रीब्रांडेड वर्जन होने को लेकर है। माना जा रहा है कि चीन में Ace 6T जल्द लॉन्च होगा और उसी का ग्लोबल अवतार OnePlus 15R के रूप में पेश किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि यह फोन अंतरराष्ट्रीय बाजार में OnePlus Ace 6 नाम से भी उतर सकता है, जिसे चीन में हाल ही में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था।
कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
हालाकिं कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। लेकिन Amazon और OnePlus India दोनों पर इसका दिखाई देना एक बड़ा संकेत है कि फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। ऐसे में OnePlus 15R को लेकर यूजर्स की उत्सुकता बढ़ गई है।
