नोबेल विजेता की वॉर्निंग, AI सिर्फ इनके लिए हैं फायदेमंद

4 mins read
41 views
नोबेल विजेता की वॉर्निंग, AI सिर्फ इनके लिए हैं फायदेमंद
November 7, 2025

AI Jobs Risk: नोबेल पुरस्कार विजेता जेम्स रॉबिंसन ने कहा है कि AI इंसानों के लिए खतरा बन सकता है। उनका मानना है कि बड़ी टेक कंपनियां रोबोट और AI का इस्तेमाल करके इंसानों की जगह लेना चाहती हैं। इससे नौकरियां कम होंगी और वेतन घटेगा।

जेम्स एलन रॉबिन्सन ने चेताया कि AI केवल अमीर देशों और लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा, आम लोगों की नौकरियां खतरे में हैं।

कंप्यूटर से ज्यादा AI खा रहा नौकरियां

रॉबिंसन ने बताया कि पहले कंप्यूटर ने कई पेशों में इंसानों की जगह ली थी, लेकिन AI का असर उससे कहीं ज्यादा होगा। वे कहते हैं कि AI मेरी तरह शिक्षित और अनुभवी लोगों की भी नौकरियां ले सकता है, जबकि कंप्यूटर ऐसा कभी नहीं कर सका।

READ MORE: Elon Musk का रोबोट बना घर का हेल्पर, देखिए चौंकाने वाला Video

क्या कहते हैं सर्वेक्षण ?

अमेरिका में हाल के सर्वेक्षण दिखाते हैं कि AI की वजह से ग्रेजुएट के बाद भी में बेरोजगारी बढ़ रही है। कंप्यूटर इंजीनियरिंग, ग्राफिक डिजाइन, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के स्नातकों को नौकरी पाना मुश्किल हो गया है। जेपी मॉर्गन के अर्थशास्त्री माइकल फेरोली के अनुसार यह हालात पहले से ही बढ़ रहे हैं।

गरीब देशों और लोगों के लिए इसका फायदा कम

रॉबिंसन ने कहा कि AI का असर केवल अमीर देशों तक नहीं रहेगा। इसके लाभ अमीर देशों और अमीर लोगों तक ही सीमित रहेंगे, जबकि गरीब देशों और सामान्य लोगों को इसका फायदा कम मिलेगा। इससे वैश्विक असमानता और बढ़ सकती है।

READ MORE: चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’

उन्होंने नीति निर्माताओं से कहा कि AI को इंसानों का विकल्प बनाने की बजाय सहयोगी बनाना चाहिए। इसके लिए नए कानून और नियम बनाने होंगे। रॉबिंसन ने पश्चिमी यूरोप के वेलफेयर मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां का तरीका अमेरिका से बेहतर है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Crypto को लेकर ट्रंप ने क्या कहा? बताया Bitcoin पर खतरा
Previous Story

Crypto को लेकर ट्रंप ने क्या कहा? बताया Bitcoin पर खतरा

Next Story

Elon Musk को मिला 1 ट्रिलियन डॉलर का Tesla सैलरी पैकेज

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss