Lenovo AI Glasses: Lenovo ने चीन में अपना नया AI Glasses V1 लॉन्च किया है जो एक स्मार्ट चश्मा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह रियल टाइम ट्रांसलेशन कर सकता है। चश्में में यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो विदेश यात्रा करते हैं या अलग-अलग भाषाओं में लोगों से बात करते हैं।
Lenovo का AI Glasses V1 चीन में लॉन्च, Micro LED डिस्प्ले, डुअल माइक्रोफोन और AI सपोर्ट से लैस, जानें इसकी कीमत और खासियतें।
कीमत और उपलब्धता
Lenovo AI Glasses V1 की कीमत लगभग 49,700 रखी गई है। यह फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और इसकी डिलीवरी 18 नवंबर से शुरू होगी। अभी यह साफ नहीं है कि भारत या अन्य देशों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा।
READ MORE: Nvidia 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब, AI ने बढ़ाई रिकॉर्ड वैल्यू
डिजाइन और डिस्प्ले
ये AI चश्मा बहुत हल्का है, इसका वजन सिर्फ 38 ग्राम है इसलिए इसे लंबे समय तक पहनने में भी कोई भारीपन महसूस नहीं होता। इसमें Micro LED डिस्प्ले दिया गया है जिसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स तक है। लेंस में resin diffractive waveguide तकनीक इस्तेमाल हुआ है।
READ MORE: अमरावती नगर निगम ने स्मार्ट गवर्नेंस के लिए अपनाया Blockchain
AI ट्रांसलेशन फीचर
चश्मे में डुअल माइक्रोफोन और डुअल स्पीकर हैं, जो आवाज को साफ तरीके से पकड़ते और सुनाते हैं। यह फीचर Lenovo के Tianxi Intelligent Agent AI सिस्टम पर काम करता है, जो कंपनी के अन्य AI लैपटॉप और डिवाइसों में भी मिलता है।
