183 मिलियन Gmail अकाउंट हैक! देखें पूरी लिस्ट

5 mins read
163 views
October 29, 2025

Gmail Data Leak : यह घटना इंटरनेट दुनिया में एक बड़ी चेतावनी की तरह सामने आई है। करीब 183 मिलियन Gmail अकाउंट्स का डेटा ऑनलाइन लीक हो गया है। इस लीक में सिर्फ ईमेल ID ही नहीं, बल्कि पासवर्ड भी शामिल हैं और यही बात इसे बेहद गंभीर बनाती है। अगर कोई हैकर यह जानकारी हाथ लगा लेता है, तो वह आसानी से आपके Gmail अकाउंट में लॉगइन कर सकता है। यदि आप यही ईमेल और पासवर्ड बैंकिंग ऐप्स, शॉपिंग साइट्स या सोशल मीडिया में भी इस्तेमाल करते हैं, तो वहां भी खतरा बढ़ जाता है।

अगर आप Gmail यूजर हैं तो सावधान! लाखों अकाउंट्स हैकर्स के निशाने पर हैं। अपना अकाउंट चेक करें और तुरंत सुरक्षा उपाय अपनाएं।

इस डेटा लीक की पुष्टि Have I Been Pwned नाम की वेबसाइट ने की है, जो दुनिया भर में होने वाले डेटा ब्रीच को ट्रैक करती है। हालांकि, यह लीक अप्रैल 2024 में हुआ था, लेकिन इसका पता हाल ही में चला है। वेबसाइट के संस्थापक ने बताया कि यह डेटा किसी एक प्लेटफॉर्म से नहीं चुराया गया, बल्कि अलग-अलग वेबसाइटों से चोरी किए गए डेटा को इकट्ठा करके सार्वजनिक कर दिया गया।

READ MORE: Gmail में आया AI पावर्ड नया फीचर, अब आसान होंगे कई काम

कैसे पता करें कि आपका Gmail भी लीक हुआ है या नहीं?

  • वेबसाइट पर जाएं:com
  • अपने Gmail एड्रेस को सर्च बॉक्स में डालें।
  • अगर आपका डेटा किसी ब्रीच में मिला होगा तो साइट तुरंत आपको अलर्ट कर देगी।

यह वेबसाइट अब तक 900 से ज्यादा डेटा ब्रीच और 15 बिलियन से अधिक हैक्ड अकाउंट्स को ट्रैक कर चुकी है, जो बताता है कि ऑनलाइन सुरक्षा अब पहले से ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गई है।

READ MORE: Gmail कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा ई-मेल प्लेटफॉर्म

अगर आपका अकाउंट खतरे में है तो क्या करें?

  • पासवर्ड मजबूत रखें और किसी दूसरी साइट पर इस्तेमाल किया हुआ पासवर्ड दोबारा न अपनाएं।
  • इससे आपका Gmail लॉगइन करते समय एक कोड आपके फोन पर आएगा। चाहे हैकर के पास पासवर्ड हो, वह कोड के बिना लॉगइन नहीं कर पाएगा।
  • संदिग्ध ईमेल, लिंक और मैसेज से हमेशा सावधान रहें।
  • समय-समय पर पासवर्ड अपडेट करें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Bitcoin में बड़ी हलचल: Sequans ने 970 BTC Coinbase पर ट्रांसफर किए

फ्रांस में आज पेश करेगा Bitcoin रिजर्व और Stablecoin बिल
Next Story

फ्रांस में आज पेश करेगा Bitcoin रिजर्व और Stablecoin बिल

Latest from Tech News

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

17 नए PLI प्रोजेक्ट्स को मंजूरी, जम्मू-कश्मीर को पहली बार हरी झंडी

PLI Projects: केंद्र सरकार ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 17 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है। IT सेक्रेटरी एस. कृष्णन

Don't Miss