विवादों के बीच लॉन्च हुआ Bitcoin Core v30 अपडेट, मचा हंगामा

6 mins read
34 views
विवादों के बीच लॉन्च हुआ Bitcoin Core v30 अपडेट, मचा हंगामा
October 13, 2025

Bitcoin News: Bitcoin Core टीम ने अपने नए वर्जन Bitcoin Core v30.0 को जारी कर दिया है। यह अपडेट एक बड़ा और विवादास्पद बदलाव लेकर आया है। इसमें OP RETURN की 80-बाइट सीमा को हटा दिया गया है। यह वही फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने ट्रांजैक्शन में अतिरिक्त डेटा जोड़ सकते हैं।

Bitcoin Core का नया v30 वर्जन अब लाइव है। इस अपडेट में OP RETURN डेटा लिमिट को हटाने का बड़ा फैसला लिया गया है। डेवलपर्स का कहना है कि इससे नई सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन विवाद भी बढ़ गया है।

क्या है नया बदलाव?

कंपनी की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह अपडेट अब Bitcoin नोड्स को बड़े डेटा पेलोड वाले ट्रांजैक्शन भेजने की अनुमति देता है। पहले यूजर्स केवल 80 बाइट तक का छोटा डेटा ही जोड़ सकते थे, लेकिन अब यह सीमा हटा दी गई है। अब ट्रांजैक्शन में डेटा कई मेगाबाइट्स तक का हो सकता है, जो ब्लॉक के साइज पर निर्भर करेगा।

पॉलिसी चेंज, न कि हार्ड फोर्क

डेवलपर्स ने स्पष्ट किया है कि यह अपडेट पॉलिसी लेवल का बदलाव है कंसेंसस लेवल का नहीं। यानी इससे Bitcoin के नियम या Blockchain की मौलिक संरचना में कोई बदलाव नहीं होगा। जो नोड ऑपरेटर्स या माइनर्स पुराने नियम रखना चाहते हैं, वे अपनी सीमाएं खुद सेट कर सकते हैं।

Bitcoin Core खुद एक ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर है, जिसे Satoshi Nakamoto के मूल प्रोग्राम से विकसित किया गया है। इसमें फुल-नोड वेलिडेशन और Bitcoin वॉलेट दोनों की सुविधाएं शामिल हैं।

READ MORE: Democrats के नए DeFi प्रस्ताव ने Crypto जगत में मचाई हलचल

समर्थन और विवाद दोनों

इस बदलाव को लेकर Bitcoin समुदाय दो हिस्सों में बंट गया है। समर्थकों का कहना है कि यह अपडेट Bitcoin को और लचीला बनाएगा। इससे लोग Blockchain को टाइमस्टैम्पिंग, डॉक्यूमेंट ऑथेंटिकेशन और डिसेंट्रलाइज्ड आइडेंटिटी सिस्टम जैसी नई एप्लिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही, यह उन खतरनाक तरीकों को भी कम करेगा, जिनसे लोग पहले डेटा छिपाकर ट्रांजैक्शन करते थे।

वहीं दूसरी ओर, कुछ डेवलपर्स और विशेषज्ञों ने इस कदम की आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे ब्लॉकचेन का साइज तेजी से बढ़ेगा और सिस्टम में अनावश्यक डेटा जुड़ जाएगा।

आलोचनाएं और चेतावनियां

Bitcoin विशेषज्ञ Peter Todd, जिन्होंने जून 2025 में इस बदलाव का सुझाव दिया था, ने भी चेतावनी दी कि बड़े डेटा के लिए OP RETURN का इस्तेमाल आर्थिक रूप से सही नहीं है क्योंकि Witness Space सस्ता पड़ता है। वहीं, Jimmy Song ने कहा कि इससे UTXO bloat और चेन में कचरा बढ़ेगा।

READ MORE: जानें कैसे Bitcoin और Blockchain की हुई थी शुरुआत

Bitcoin के अन्य नामी चेहरे Samson Mow और Luke Dashjr ने यह भी कहा कि बढ़ते स्टोरेज कॉस्ट के कारण यह बदलाव बड़े ऑपरेटरों को फायदा पहुंचा सकता है, जिससे सेंट्रलाइजेशन का खतरा बढ़ेगा।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

OpenAI Update: अब डिलीट की गई ChatGPT चैट्स रहेंगी ज्यादा प्राइवेट

Unleash The Avatar’ का पहला ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें VIDEO
Next Story

‘Unleash The Avatar’ का पहला ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें VIDEO

Latest from Cryptocurrency

Ukrain के क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर की मौत, पुलिस ने Telegram पर दी जानकारी

Ukrainian Crypto Influencer: यूक्रेन के मशहूर क्रिप्टो उद्यमी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कॉन्स्टेंटिन गालिश का शव उनकी Lamborghini कार में पाया गया। पुलिस का

Don't Miss