नवंबर तक Elon Musk का X पूरी तरह होगा AI-पावर्ड

6 mins read
38 views
नवंबर तक Elon Musk का X पूरी तरह होगा AI-पावर्ड
September 23, 2025

Elon Musk X AI: Elon Musk का X अब पूरी तरह AI से संचालित होगा। कई यूजर्स ने अनुभव किया होगा कि कभी-कभी उनकी X टाइमलाइन में अनचाहे वायरल पोस्ट या ऐसे कंटेंट दिखाई देते हैं जिनमें उनकी दिलचस्पी नहीं होती। इसे सुधारने के लिए Musk ने एक योजना बनाई है जिसके तहत नवंबर या दिसंबर तक आपकी X फीड AI-ड्रिवन हो जाएगी। इसके लिए X का AI चैटबोट Grok इस्तेमाल किया जाएगा। Musk ने X पर लिखा, Algorithm नवंबर तक पूरी तरह AI होगा और इस दिशा में लगातार प्रगति हो रही है।

Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म को पूरी तरह AI-पावर्ड बनाने की घोषणा की। जानें कैसे Grok चैटबोट आपकी फीड को पर्सनल और रिलिवेंट बनाएगा।

ओपन-सोर्सिंग और यूजर कंट्रोल

Musk ने यह भी बताया कि इस AI Algorithm को हर दो हफ्ते में ओपन-सोर्स किया जाएगा। इसका मतलब है कि डेवलपर्स और यूजर्स देख सकेंगे कि आपकी फीड कैसे क्यूरेट की जा रही है। साथ ही, यूजर्स Grok से सीधे पूछकर अपनी फीड को डायनामिक रूप से एडजस्ट कर पाएंगे। इससे हर यूजर अपनी पसंद और रुचियों के हिसाब से टाइमलाइन को बेहतर बना सकेगा।

READ MORE: 2026 से पहले खत्म हो जाएगी… Elon Musk ने की डराने वाली भविष्यवाणी

पर्सनलाइज्ड और रिलिवेंट फीड

X की हेड ऑफ प्रोडक्ट Nikita Bier ने बताया कि नया AI Algorithm आपकी फीड को ज्यादा व्यक्तिगत और उपयोगी बनाने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य यह है कि आपकी टाइमलाइन में केवल वही पोस्ट दिखाई दें जो आपकी रुचियों से मेल खाती हों और आप ऐसे लोगों से जुड़ सकें जिनकी पसंद आपकी जैसी हो। Bier ने लिखा, हम चाहते हैं कि आपकी फीड मेनस्ट्रीम Algorithm और राजनीतिक चर्चाओं से बाहर निकलकर आपकी खुद की निच खोजे। अगर आपकी फीड में अभी भी अनचाहे वीडियो या पोस्ट दिखाई दे रही हैं, तो इसका मतलब है कि आपका अकाउंट अभी आपकी पसंद को पूरी तरह नहीं सीख पाया है। X टीम इस पर लगातार काम कर रही है।

AI की मदद से Community Notes

Musk ने जुलाई में यह भी बताया कि X अब Community Notes लिखने के लिए AI का इस्तेमाल करेगा। इसका उद्देश्य फैक्ट-चेकिंग प्रक्रिया को तेज करना और सही जानकारी ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाना है। X के प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव Keith Coleman ने कहा AI तेजी से ज्यादा नोट्स देने में मदद कर सकता है, लेकिन आखिरकार यह इंसानों पर निर्भर करता है कि कौन सा नोट दिखाया जाए।

READ MORE: VIDEO: Elon Musk का Starship टेस्ट मिशन सफल, Indian Ocean में हुई लैंडिंग

 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Microsoft CEO सत्य नडेला ने AI युग में कंपनी के भविष्य को लेकर जताई चिंता
Previous Story

Microsoft CEO सत्य नडेला ने AI युग में कंपनी के भविष्य को लेकर जताई चिंता

जुकरबर्ग का अलर्ट: AI निवेश में बबल का खतरा, धीमी तैयारी से बड़ा नुकसान
Next Story

जुकरबर्ग का अलर्ट: AI निवेश में बबल का खतरा, धीमी तैयारी से बड़ा नुकसान

Latest from Artificial Intelligence

Don't Miss