ALERT! Apple iPhone या Watch के साथ ये प्रोडक्ट यूज करने से बचें

5 mins read
83 views
Technical News
November 30, 2024

Apple iPhone या Watch के साथ इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे सावधान रहें क्योंकि इससे ब्लास्ट होने का खतरा है।

Belkin Product Recalled: Apple अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए लोगों के बीच काफी फेमस हैं। कंपनी ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज और नए MacBooks लॉन्च किए हैं, जो काफी प्रीमियम हैं। इसके अलावा मार्केट में कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जो Apple जितनी ही प्रीमियम प्रोडक्ट्स को बनाती हैं। इन पर Apple भी खुद भरोसा करती है। इन्हीं में से एक नाम है Belkin जो Apple के लिए वायरलेस चार्जिंग और दूसरी एक्सेसरीज बनाती है।

कंपनी ने हाल ही में Apple Watch और iPhone यूजर्स को अपने चार्जर से आग लगने और विस्फोट होने के खतरे को लेकर अलर्ट किया है। दरअसल, Belkin ने Apple Watch + Power Bank 10K के लिए अपने BoostCharge Pro Fast Wireless Charger को वापस मांगने की घोषणा की है। इस प्रोडक्ट का मॉडल नंबर BPD005 है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था। इसे Apple Store समेत कई प्लेटफॉर्म पर बेचा गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे तुरंत वापस मांग लिया है क्योंकि इस प्रोडक्ट में विस्फोट होने का खतरा है।

कंपनी ने क्या दी सलाह

रिपोर्ट के मुताबिक, Belkin ने एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट का पता लगाया है, जिसकी वजह से चार्जर का लिथियम सेल ज्यादा गर्म हो सकता है। इसके कारण आग लगने और विस्फोट होने का भी खतरा हो सकता है। यही वजह है कि कंपनी अब इस प्रोडक्ट को वापस बुला रही है। Belkin ने अपने यूजर्स को सलाह देते हुए कहा है कि वह अपने पावर बैंक को ज्वलनशील सामानों से दूर रखें। इसे डस्टबिन या रीसाइकिलिंग बिन में भी न फेंके। इतना ही नहीं, इसका इस्तेमाल अभी बंद कर दें।

पैसे वापस करेगी कंपनी

इस प्रोडक्ट का प्रभावित मॉडल नंबर BPD005 है, जिसे पावर बैंक के पिछले हिस्से पर देखा जा सकता है। Belkin ने अपने ग्राहकों को पैसे रिटर्न करने का भी भरोसा दिया है। आपको बता दें कि इस खराब प्रोडक्ट की कीमत करीब 13,000 रुपये थी। Belkin ने इस प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है, हालांकि थर्ड पार्टी साइट्स पर इसे अभी भी देखा जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Realme-GT-7-Pro-में-120Hz-रिफ्रेश-रेट
Previous Story

Realme GT 7 Pro क्यों खरीदना चाहिए? देखें पूरी डिटेल

Technical News
Next Story

Apple ने दी चेतावनी, अनजाने में भी न करें ये काम

Latest from Gadgets

Don't Miss