फोन में छिपे Malware को ऐसे पहचानें

3 mins read
116 views
November 28, 2024

स्मार्टफोन में छिपे मैलवेयर को साफ करना बेहद जरूरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका फोन काफी स्लो हो जाएगा।

Smartphone Malware: बढ़ती डिजिटल गतिविधियों के साथ स्मार्टफोन में मैलवेयर का भी खतरा बढ़ गया है। मैलवेयर आपके फोन की परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है। यह मैलवेयर आपकी प्राइवेट जानकारी चुरा सकता है और आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है। यह मैलवेयर अक्सर आपकी जानकारी के बिना फोन में छिपा रहता है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपने फोन से मैलवेयर को पहचान कर उसे हटा सकते हैं।

Malware को कैसे पहचानें

मैलवेयर आपके फोन पर अलग-अलग लक्षण दिखाता है। इन्हें पहचानना काफी जरूरी है। आइए जानते हैं।

  • धीमा प्रदर्शन
  • बैटरी जल्दी खत्म होना
  • गैरजरूरी ऐप्स का दिखना
  • अनजान पॉप-अप विज्ञापन
  • डेटा का अधिक उपयोग

मैलवेयर को हटाने के तरीके

  • सुरक्षित मोड चालू करें
  • संदेहास्पद ऐप्स हटाएं
  • एंटीवायरस ऐप का करें इस्तेमाल
  • Google Play Store से ही डाउनलोड करें ऐप्स

फोन को फैक्ट्री रिसेट करें

अगर प्रॉब्लम ज्यादा है तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करें। ध्यान रखना होगा कि ऐसा करने से आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा, इसलिए बैकअप लेना न भूलें। सावधानी बरतकर और सही तरीके अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन को मैलवेयर से सुरक्षित रख सकते हैं। समय-समय पर फोन को अपडेट करें और अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

7 हजार रुपये में मिल रहा Lava का ये शानदार फोन

Next Story

डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें, कैसे पहचानें, यहां जानें सबकुछ

Latest from Tech News

Don't Miss