Grayscale: Grayscale ने अपने ETF पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Litecoin, Hedera और Bitcoin Cash ETF के लिए आवेदन किया है। इससे इन्वेस्टरों को डिजिटल एसेट्स में सीधे इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिल सकता है।
अब सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि Litecoin, Hedera और Bitcoin Cash पर भी बनेगा ETF। Grayscale की नई फाइलिंग्स से निवेशकों को डिजिटल एसेट्स में और बड़े अवसर मिलने की उम्मीद है।
Bitcoin कैश ETF
SEC में दाखिल डॉक्यूमेंट के अनुसार, Grayscale ने अपने Bitcoin Cash Trust को ETF में बदलने के लिए S3 फॉर्म फाइल किया है। अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह अमेरिका का पहला Bitcoin Cash ETF होगा और इसे NYSE Arca पर लिस्टिड किया जाएगा। इस फंड का प्रबंधन बैंक ऑफ न्यूयॉर्क मेलॉन द्वारा किया जाएगा और Coinbase इसका प्रमुख ब्रोकर और कस्टोडियन होगा।
Grayscale का कहना है कि यह आवेदन नए Generic Listing Standards के तहत है जिन्हें SEC ने अभी मंजूरी नहीं दी है। अगर यह नियम लागू होते हैं तो ऐसे फंड्स को एक्सचेंज पर आसानी से लिस्ट और ट्रेड करने की सुविधा मिलेगी।
READ MORE: M&M के शेयरों में तेजी, GST 2.0 से ग्राहकों को मिलेगा बड़ा लाभ
लाइटकॉइन और चेनलिंक ETF
इसके अलावा, Grayscale ने अपने Litecoin Trust को ETF में बदलने के लिए S3 फॉर्म भी दाखिल किया है। यह कदम कंपनी द्वारा हाल ही में किए गए चेनलिंक ETF आवेदन के समान है। मंजूरी मिलने के बाद यह सभी फंड्स NYSE Arca पर मौजूद होंगे।
HBAR ETF
Hedera के लिए Grayscale ने अलग से S1 फॉर्म दाखिल किया है क्योंकि इसके लिए अभी कोई क्लोज्ड एंड फंड नहीं है। इस ETF को Nasdaq पर लिस्ट करने की प्लानिंग है और Nasdaq ने इसके लिए 19b-4 आवेदन भी जमा कर दिया है।
READ MORE: Meta पर प्राइवेसी उल्लंघन का आरोप, Whistleblower ने किया केस
फिलहाल, SEC ने अभी इस पर अपना फैसला टाल दिया है और आखिरी तारीख 12 नवंबर रखी है। मजेदार बात यह है कि Canary का Hedera ETF भी 8 नवंबर तक अपने फैसले का इंतजार कर रहा है। ऐसे में दोनों को एक साथ मंजूरी मिलने की संभावना है।