अगर आपको भी फोटों खींचने का बहुत शौक है तो आप अपने फोन के कैमरे में कुछ सेटिंग कर सकते हैं जिससे आप प्रोफेशनल फोटो खींच सकते हैं।
Smartphone Camera Settings : अगर आप भी फोटो खींचने या खींचवाने के शौकिन हैं तो यह खबरा आपके बहुत काम आएगी। यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिसे फॉलो करने के बाद आप बेहद अच्छी फोटो और क्वालिटी वाली तस्वीरें खींच सकते हैं। ये टिप्स फॉलो करने के लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग करनी होगी, जिससे आप भी अपनी फोटो को प्रोफेशनल जैसा खींच सकते हैं।
आइए जानते हैं फोटो खींचने के लिए आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा।
सही लाइट का यूज करें
अच्छी रोशनी आपकी तस्वीरों की क्वालिटी में बहुत बड़ा अंतर लाती है। जब भी आप तस्वीरें लेते हैं तो यह ध्यान रखें कि आपके आस-पास प्राकृतिक रोशनी हो। सूरज की रोशनी में फोटो खींचने से फोटो में रंग और विवरण उभर कर आते हैं। अगर आप घर के अंदर फोटो ले रहे हैं, तो नरम और हल्की रोशनी का उपयोग करें।
कैमरा की फोकस सेटिंग पर ध्यान दें
कैमरे में फोकस सेट करना बहुत जरूरी है। जब आप किसी ऑब्जेक्ट या व्यक्ति की फोटो ले रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि आपका कैमरा उस पर सही तरीके से फोकस है या नहीं। ऐसा करने से आपकी फोटो बेहद साफ और शार्प आएगी।
कैमरे को स्थिर रखें
कैमरा या फोन को स्थिर रखें ताकि आपकी फोटो धुंधली न हो। अगर आप हाथ में कैमरा लेकर फोटो ले रहे हैं, तो उसे स्थिर रखने के लिए दोनों हाथों का इस्तेमाल करें या कैमरे को किसी स्थिर सतह पर रखें और शूट करें।
मेगापिक्सल का ध्यान रखें
मेगापिक्सल से सिर्फ तस्वीर का साइज बढ़ता है, लेकिन तस्वीर की क्वालिटी बेहतर करने के लिए आपको कैमरे की सेटिंग और लाइटिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। सही सेटिंग और तकनीक से आप कम मेगापिक्सल होने पर भी बेहतर तस्वीरें ले सकते हैं।
एंगल और फ्रेमिंग पर ध्यान दें
फोटो लेने से पहले अपने कैमरे का एंगल सही से सेट करें। अच्छी फ्रेमिंग और सही एंगल फोटो को ज्यादा आकर्षक और ध्यान खींचने वाला बनाता है।
ऑटोफोकस और HDR मोड का इस्तेमाल करें
स्मार्टफोन कैमरों में ऑटोफोकस और HDR मोड जैसे फीचर होते हैं, जो आपकी तस्वीरों को और भी आकर्षक बनाते हैं। HDR मोड फोटो में कलर बैलेंस और डिटेल को बेहतर बनाता है, जबकि ऑटोफोकस फोकस को शार्प बनाए रखता है।
पोस्ट-प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करें
फोटो लेने के बाद आप एडिटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस को एडजस्ट करके फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाया जा सकता है