Instagram ने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब लोग इस पर से भी लाइव लोकेशन को शेयर कर सकेंगे।
Instagram New Feature : Instagram ने एक नया फीचर जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद आप WhatsApp की तरह इंस्टा पर अपने दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर कर सकेंगे। Instagram के इस लाइव लोकेशन शेयरिंग को डायरेक्ट मैसेज में जोड़ा गया है जो स्टिकर पैक के साथ है।
1 घंटे के लिए शेयर कर सकेंगे लोकेशन
Instagram में लाइव लोकेशन को स्टिकर और निकनेम के साथ शेयर किया जा सकेगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपने नाम से अलग निकनेम वाले मैसेज में दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकेंगे। वहीं, दूसरी तरफ Instagram अपडेट के मुताबिक, अधिकतम एक घंटे के लिए ही लाइव लोकेशन को शेयर किया जा सकेगा।
किन-किन लोगों को फायदा होगा
Instagram का यह नया फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो पार्टीज आयोजित करते हैं या फिर किसी खास जगह पर दोस्तों के साथ इकट्ठा होना चाहते हैं। इंस्टा का ये नया फीचर यूजर्स को रियल-टाइम लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है।
Instagram के लाइव लोकेशन फीचर ऐसे करें इस्तेमाल
- Instagram ऐप को अपडेट करें।
- डायरेक्ट मैसेज पर जाएं।
- यहां आपको कई स्टिकर दिखेंगे।
- इनमें से लोकेशन स्टिकर चुनें।
- अब लोकेशन का एक्सेस दें और निकनेम के साथ शेयर करें।