ऑटोमेशन से मजदूरी की कमी पूरी की जा सकती है और रोबोटिक केयरगिवर्स तथा स्मार्ट हेल्थ सॉल्यूशंस बुजुर्गों की देखभाल को आसान बना सकते हैं।
Elon Musk Prediction : Tesla के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में जापान की जनसंख्या संकट को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो जापान इस साल करीब 10 लाख लोगों को खो देगा। मस्क के अनुसार, इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए AI एक प्रभावी समाधान हो सकता है।
उन्होंने X पर लिखा कि जापान में जन्म और मृत्यु दर के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह कोई नई समस्या नहीं है बल्कि पिछले कई दशकों से जारी है।
‘जनसंख्या कम होने से देश को नुकसान होगा’
मस्क का मानना है कि जापान की जनसंख्या में कमी का असर देश की अर्थव्यवस्था और समाज दोनों पर पड़ेगा। घटती जनसंख्या के कारण वर्कफोर्स में कमी आएगी और हेल्थकेयर सेक्टर पर ज्यादा दबाव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यह स्थिति लगभग 50 साल से बन रही है। अब इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जापान में इस साल जन्म की तुलना में करीब 9 लाख ज्यादा मौतें दर्ज हुई हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा वार्षिक जनसंख्या गिरावट का रिकॉर्ड है। इसके पीछे कई कारण बताए गए हैं।
READ MORE: Google और X पर स्कैम, हर क्लिक में उड़ जाएंगे आपके पैसे
X की CEO ने दिया इस्तीफा, दो साल बाद लिया ऐसा फैसला
AI है एकमात्र समाधान
मस्क का कहना है कि AI और आधुनिक टेक्नोलॉजी इस संकट को कम करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। ऑटोमेशन से मजदूरी की कमी पूरी की जा सकती है और रोबोटिक केयरगिवर तथा स्मार्ट हेल्थ सॉल्यूशंस बुजुर्गों की देखभाल को आसान बना सकते हैं। मस्क के अनुसार, अगर जापान समय रहते AI और तकनीक को अपनाता है तो यह जनसंख्या गिरावट के असर को काफी हद तक रोक सकता है और भविष्य को स्थिर बनाने में मदद कर सकता है।