ट्रंप के सलाहकार खरीदेंगे 762 मिलियन डॉलर का Bitcoin!

5 mins read
49 views
ट्रंप के सलाहकार खरीदेंगे 762 मिलियन डॉलर का Bitcoin!
August 12, 2025

बाद में उन्होंने बताया कि 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा उन्होंने बस गोल किया था असली खरीद 762 मिलियन डॉलर की होगी। 

David Bailey : डोनाल्ड ट्रंप के Crypto सलाहकार और Bitcoin समर्थक डेविड बेली जल्द ही एक बड़ी खरीदारी करने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, बेली मंगलवार को 762 मिलियन डॉलर के Bitcoin खरीदेंगे। बेली Nakamoto Inc. के CEO हैं जो Bitcoin में निवेश करने वाली कंपनी है। 

डेविड बेली ने X पर लिखा जब से मैंने Bitcoin में कदम रखा है, तब से मेरा सपना था कि एक बार में 1 बिलियन डॉलर का Bitcoin खरीदूं। कल वह सपना सच होगा। हालांकि, बाद में उन्होंने बताया कि 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा उन्होंने बस गोल किया था असली खरीद 762 मिलियन डॉलर की होगी। 

Nakamoto Inc. की अनोखी रणनीति 

बेली का कहना है कि उनकी कंपनी के पास Bitcoin को लेकर एक अलग और खास रणनीति है। उनका दावा है कि इस योजना से Nakamoto Inc. दुनिया के सबसे बड़े Bitcoin होल्डर्स में शामिल हो जाएगा। उन्होंने लिखा कि हम एक ऐसा Bitcoin जगरनॉट बना रहे हैं जिसे देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि हम टॉप Bitcoin होल्डर में क्यों होंगे। 

कौन है डेविड बेली 

डेविड बेली Nakamoto Inc. के अलावा BTC Inc. के सह-संस्थापक भी हैं, जो Bitcoin Magazine की पैरेंट कंपनी है। वह ट्रंप के राष्ट्रपति अभियान के दौरान उनके सलाहकार रहे और Bitcoin को लेकर ट्रंप के विचारों को आकार देने में मदद की। अभी बेली अमेरिका में Bitcoin से जुड़े उद्देश्यों के लिए 100 मिलियन से 200 मिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वह एक Political Action Committee बना रहे हैं, जो Bitcoin से जुड़ी नीतियों को बढ़ावा देगा।  

बुलफ्रॉग का नया प्रतीक 

हाल ही में Nakamoto Inc. ने अपना नया मैस्कॉट Bullfrog चुना है। बेली के अनुसार Bullfrog एक दिग्गज खजाना संजोने वाला जीव है जो कंपनी के लक्ष्य को दर्शाता है।  

READ MORE: चीन का कमाल, अब बना रहा ‘प्रेग्नेंट रोबोट’ 

ChatGPT बच्चों को सीखा रहा सुसाइड, नशा और खतरनाक डाइट के टिप्स 

बढ़ती Bitcoin अपनाने की प्रवृत्ति 

जून में, Nakamoto Inc. ने पब्लिक इक्विटी डील के जरिए 51.5 मिलियन डॉलर जुटाए थे, जिससे कंपनी की संपत्ति में इजाफा हुआ। वहीं पिछले एक महीने में ही 17 कंपनियों ने अपने ट्रेजरी में Bitcoin जोड़ा है। BitcoinTreasuries.NET के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल 221 पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों के पास मिलाकर 12.4 लाख से ज्यादा Bitcoin हैं।  

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में Epic Games केस को आंशिक हार
Previous Story

ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट में Epic Games केस को आंशिक हार

पूर्व OpenAI रिसर्चर की मौत, Crypto से न्याय की जंग
Next Story

पूर्व OpenAI रिसर्चर की मौत, Crypto से न्याय की जंग

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss