इन्वेस्टरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए Crypto इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड की राशि बढ़कर 69.74 करोड़ हो गई जो जून की तुलना में 16% ज्यादा है।
CoinDCX : भारत के Crypto Exchange CoinDCX ने जुलाई की मासिक ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी ने अपने पैसे का हिसाब, निवेशकों की सुरक्षा, टैक्स भुगतान, प्लेटफॉर्म अपडेट, सुरक्षा घटनाओं और नई योजनाओं के बारे में भी बताया है।
कितनी थी CoinDCX के पास कुल होल्डिंग
24 जुलाई तक CoinDCX के पास कुल 731.1 मिलियन डॉलर की होल्डिंग थी। इसमें से 541.64 मिलियन डॉलर Blockchain रिजर्व में और 189.46 मिलियन डॉलर पार्टनर कंपनियों के पास रखे गए थे। इन्वेस्टरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए Crypto इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फंड की राशि बढ़कर 69.74 करोड़ हो गई जो जून की तुलना में 16% ज्यादा है।
जुलाई में CoinDCX ने सरकार को 20.05 करोड़ TDS के रूप में जमा किए जो पिछले महीने से 37.5% अधिक है। रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या भी बढ़कर 2.01 करोड़ हो गई है जो जून से 2.93% ज्यादा है।
क्या है नए फीचर्स और टोकन
जुलाई में CoinDCX ने Expert Picks नाम का नया फीचर शुरू किया है। इसके जरिए यूजर्स को एक्सपर्ट्स द्वारा चुने गए फ्यूचर्स ट्रेडिंग सिग्नल मिलेंगे, ताकि वह सही ट्रेडिंग फैसले ले सकें। कंपनी ने नए लिक्विडिटी प्रोवाइडर्स को जोड़ा जिससे ऑर्डर बुक और मजबूत हुई और ट्रेडिंग आसान हो गई। इसके अलावा SAHARA, LA, ERA, Chain Base और PUMP नाम के 5 नए टोकन लिस्ट किए गए। जून के मुकाबले स्पॉट ट्रेडिंग वॉल्यूम में 109.8% की बड़ी बढ़ोतरी हुई।
हैकिंग की घटना और आगे की योजना
19 जुलाई को CoinDCX के एक पार्टनर एक्सचेंज के इंटरनल लिक्विडिटी अकाउंट में साइबर हमला हुआ, जिससे करीब 44.2 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। हमलावर ने Tornado Cash के जरिए 1 ETH जोड़ा और चोरी किए गए पैसे का कुछ हिस्सा Solana से Ethereum नेटवर्क में भेज दिया।
कंपनी ने कहा कि किसी भी यूजर का पैसा प्रभावित नहीं हुआ है और नुकसान अपनी ट्रेजरी से पूरा किया गया। घटना के बाद एक्सट्रा सुरक्षा उपाय लागू किए गए।