कंपनी ने आज करीब 15,822 ETH खरीदे जिसकी कीमत लगभग 54 मिलियन डॉलर है। इससे एक दिन पहले कंपनी ने 14,933 ETH खरीदे थे।
SharpLink Gaming: SharpLink Gaming नाम की एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में Ethereum में भारी निवेश किया है। कंपनी ने आज करीब 15,822 ETH खरीदे जिसकी कीमत लगभग 54 मिलियन डॉलर है। इससे एक दिन पहले कंपनी ने 14,933 ETH खरीदे थे। यानी दो दिन में कुल 30,755 ETH खरीदे गए हैं।
अब SharpLink के पास 1.65 अरब डॉलर के Ethereum
इन नए खरीदों के बाद SharpLink के पास अब कुल 480,031 Ethereum हो गए हैं। इनकी कीमत करीब 1.65 अरब डॉलर है। इतनी बड़ी मात्रा में ETH रखने वाली SharpLink अब दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिक Ethereum होल्डर बन गई है। इससे पहले कोई भी कंपनी इतनी बड़ी मात्रा में Ethereum नहीं रखती थी।
SharpLink(@SharpLinkGaming) received another 15,822 $ETH($53.9M) 6 hours ago.
They spent 108.57M $USDC to buy 30,755 $ETH in the past 2 days, with an average buying price of $3,530.
SharpLink now holds a total of 480,031 $ETH($1.65B).https://t.co/fWtEg2UYB8 pic.twitter.com/EX6r4mQXCY
— Lookonchain (@lookonchain) August 3, 2025
कहां से खरीदे गए Ethereum?
डेटा के मुताबिक, SharpLink ने ये Ethereum सीधे एक्सचेंज से नहीं खरीदे बल्कि OTC तरीके से खरीदे हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि इतनी बड़ी खरीद का असर मार्केट की कीमत पर न पड़े। Lookonchain और Arkham Intelligence जैसे डेटा प्लेटफॉर्म्स ने बताया कि इन खरीदों के लिए कंपनी ने लगभग 108 मिलियन डॉलर USDC खर्च किए। हर Ethereum की औसत कीमत 3,530 डॉलर रही और सारे ETH बाद में एक्सचेंज से निकाल लिए गए जो कि आमतौर पर बड़ी कंपनियों की रणनीति होती है।
SharpLink(@SharpLinkGaming) spent another 108.57M $USDC to buy $ETH in the past 9 hours and received 14,933 $ETH($52.56M) 3 hours ago.
SharpLink now holds a total of 464,209 $ETH($1.63B).https://t.co/cW8EvzSFxthttps://t.co/7wH1lpRocu pic.twitter.com/weDyfVzm1J
— Lookonchain (@lookonchain) August 2, 2025
क्या आगे और खरीद सकती है कंपनी?
SharpLink के Ethereum खरीदने का तरीका दिखाता है कि कंपनी इस Cryptocurrency को लंबे समय के लिए संभाल कर रखना चाहती है। इससे पहले Bitmine Immersion Tech ने भी करीब 624,000 ETH जमा किए थे लेकिन अब SharpLink भी तेजी से उस दिशा में बढ़ रही है।
कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी ही अपनी क्रिप्टो होल्डिंग्स की जानकारी फिर से शेयर करेंगी।