SharpLink Gaming बनी दुनिया की सबसे बड़ी ETH होल्डर, दो दिन में किया कमाल

4 mins read
39 views
SharpLink Gaming बनी दुनिया की सबसे बड़ी ETH होल्डर, दो दिन में किया कमाल
August 5, 2025

कंपनी ने आज करीब 15,822 ETH खरीदे जिसकी कीमत लगभग 54 मिलियन डॉलर है। इससे एक दिन पहले कंपनी ने 14,933 ETH खरीदे थे।

SharpLink Gaming: SharpLink Gaming नाम की एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में Ethereum में भारी निवेश किया है। कंपनी ने आज करीब 15,822 ETH खरीदे जिसकी कीमत लगभग 54 मिलियन डॉलर है। इससे एक दिन पहले कंपनी ने 14,933 ETH खरीदे थे। यानी दो दिन में कुल 30,755 ETH खरीदे गए हैं।

अब SharpLink के पास 1.65 अरब डॉलर के Ethereum

इन नए खरीदों के बाद SharpLink के पास अब कुल 480,031 Ethereum हो गए हैं। इनकी कीमत करीब 1.65 अरब डॉलर है। इतनी बड़ी मात्रा में ETH रखने वाली SharpLink अब दुनिया की सबसे बड़ी पब्लिक Ethereum होल्डर बन गई है। इससे पहले कोई भी कंपनी इतनी बड़ी मात्रा में Ethereum नहीं रखती थी।

कहां से खरीदे गए Ethereum?

डेटा के मुताबिक, SharpLink ने ये Ethereum सीधे एक्सचेंज से नहीं खरीदे बल्कि OTC तरीके से खरीदे हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि इतनी बड़ी खरीद का असर मार्केट की कीमत पर न पड़े। Lookonchain और Arkham Intelligence जैसे डेटा प्लेटफॉर्म्स ने बताया कि इन खरीदों के लिए कंपनी ने लगभग 108 मिलियन डॉलर USDC खर्च किए। हर Ethereum की औसत कीमत 3,530 डॉलर रही और सारे ETH बाद में एक्सचेंज से निकाल लिए गए जो कि आमतौर पर बड़ी कंपनियों की रणनीति होती है।

क्या आगे और खरीद सकती है कंपनी?

SharpLink के Ethereum खरीदने का तरीका दिखाता है कि कंपनी इस Cryptocurrency को लंबे समय के लिए संभाल कर रखना चाहती है। इससे पहले Bitmine Immersion Tech ने भी करीब 624,000 ETH जमा किए थे लेकिन अब SharpLink भी तेजी से उस दिशा में बढ़ रही है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/air-india-plane-crash-black-box-technology-reveal-secret-of-plane-accident/

https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/donald-trump-failure-in-technology-make-in-india-iphone/

कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्दी ही अपनी क्रिप्टो होल्डिंग्स की जानकारी फिर से शेयर करेंगी।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Elon Musk ला रहें आपकी फेवरेट ‘AI Vine’, लोगों की याद हुई ताजा
Previous Story

Elon Musk ला रहें आपकी फेवरेट ‘AI Vine’, लोगों की याद हुई ताजा

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss