इतने होशियार होने के बाद भी साइबर स्कैम में क्यों फंसते हैं भारतीय?

7 mins read
54 views
इतने होशियार होने के बाद भी साइबर स्कैम में क्यों फंसते हैं भारतीय?
August 4, 2025

आज के डिजिटल दौर में मौका और धोखा दोनों साथ चलते हैं। अगर आप सतर्क और समझदार रहेंगे, तो ऐसे स्कैम्स से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं।

Cyber Scam: आज के समय में इंटरनेट पर पैसा कमाने के बहुत से मौके दिखते हैं, लेकिन इन मौकों के साथ धोखाधड़ी का खतरा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। खासकर ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम आजकल बहुत आम हो गया है। लोग ज्यादा कमाई के लालच में ठगों के जाल में फंस जाते हैं और अपनी पूरी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं।

कैसे फंसाया जाता है लोगों को?

ये ठग बेहद चालाक होते हैं और पूरी प्लानिंग के साथ लोगों को जाल में फंसाते हैं। आइए जानते हैं कैसे ये ठग अपना शिकार ढूंढते हैं।

  • फर्जी ट्रेडिंग ऐप और वेबसाइट: स्कैमर्स ऐसे ऐप और वेबसाइट बनाते हैं जो दिखने में बिल्कुल असली जैसे लगते हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी मुनाफा दिखाया जाता है ताकि आप ज्यादा पैसा लगाएं।
  • WhatsApp और Telegram ग्रुप्स: ये लोग आपको किसी ग्रुप में जोड़ते हैं जहां पहले से मौजूद फर्जी सदस्य लगातार मुनाफे की कहानियां शेयर करते हैं। ये कहानियां नकली होती हैं लेकिन दिखाने का तरीका ऐसा होता है कि लोग भरोसा कर लेते हैं।
  • सेलिब्रिटी की फर्जी तस्वीरें और बयान: रतन टाटा, मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े नामों की फोटो और नकली कोट्स का इस्तेमाल करके ये अपने प्लेटफॉर्म को भरोसेमंद दिखाते हैं।
  • जल्दी मुनाफे का लालच: ये ठग शुरुआत में कहते हैं कि आपको रोज 5% से 10% तक रिटर्न मिलेगा। कई बार शुरुआत में थोड़ा-बहुत पैसा भी वापस करते हैं जिससे भरोसा बन जाए। लेकिन जैसे ही आप बड़ी रकम निवेश करते हैं, ये लोग गायब हो जाते हैं।

लोग क्यों फंस जाते हैं?

  • कोरोना के बाद से लोगों में जल्दी पैसा कमाने की चाह और भी बढ़ गई है।
  • बहुत से लोग ऐप की सुरक्षा और असली-नकली का फर्क नहीं समझ पाते।
  • अधिकतर लोगों को यह नहीं पता कि ज्यादा रिटर्न का मतलब ज्यादा रिस्क भी होता है।
  • जब लोग ग्रुप में दूसरों को पैसा कमाते देखते हैं तो वो भी उसी दिशा में चल पड़ते हैं।

कैसे बचें ऐसे स्कैम से?

  • सिर्फ SEBI-रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें, जैसे Zerodha, Groww, Upstox आदि।
  • कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग देखें।
  • अगर कोई प्लेटफॉर्म बहुत ज्यादा रिटर्न का वादा करे, तो सतर्क हो जाएं।
  • कभी भी अपने बैंक डिटेल्स, PAN या OTP किसी अनजान से शेयर न करें।
  • अगर आप ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/europe-investigation-agency-4160-crores-defrauded-in-crypto-scam-5-arrested/

https://hindi.analyticsinsight.net/gadgets/dor-tv-free-subscription-scam-linked-zerodha-nikhil-kamath/

ध्यान रखें ये जरूरी बात

आज के डिजिटल दौर में मौका और धोखा दोनों साथ चलते हैं। अगर आप सतर्क और समझदार रहेंगे, तो ऐसे स्कैम्स से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं। याद रखें जो चीज सुनने में बहुत अच्छी लगती है, वो अक्सर सच नहीं होती।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

300 करोड़ की हैकिंग के बाद CoinDCX ने की वापसी, लौटाया सबका पैसा
Previous Story

300 करोड़ की हैकिंग के बाद CoinDCX ने की वापसी, लौटाया सबका पैसा

Xai
Next Story

AI की वर्ल्ड वॉर में मस्क और जुकरबर्ग आमने-सामने, हायर कर रहे टॉप इंजीनियर्स

Latest from Cybersecurity

Don't Miss