Citi का दावा, साल के अंत तक Bitcoin की कीमत 1.6 करोड़ तक पहुंचेगी

3 mins read
51 views
Citi का दावा, साल के अंत तक Bitcoin की कीमत 1.6 करोड़ तक पहुंचेगी
July 26, 2025

Citi के क्वांट एनालिस्ट एलेक्स सॉन्डर्स का कहना है कि Bitcoin और दूसरे Crypto एसेट अब बड़े फाइनेंशियल इंडेक्स में शामिल हो चुके हैं और इनकी मान्यता तेजी से बढ़ रही है।

Bitcoin : दुनियाभर में Cryptocurrency को लेकर लगातार दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। अब वॉल स्ट्रीट की जानी-मानी फाइनेंशियल फर्म Citi ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि Bitcoin की कीमत दिसंबर 2025 तक 199,000 डॉलर तक पहुंच सकती है।

Citi के क्वांट एनालिस्ट एलेक्स सॉन्डर्स का कहना है कि Bitcoin और दूसरे Crypto एसेट अब बड़े फाइनेंशियल इंडेक्स में शामिल हो चुके हैं और इनकी मान्यता तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल, Bitcoin की कीमत करीब 116,470 डॉलर है। रिपोर्ट के मुताबिक, 70% तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

ETF की डिमांड सबसे बड़ा फैक्टर

इसके पीछे की वजह Spot Bitcoin ETF माना जा रहा है। 2024 की शुरुआत में अमेरिका में Spot ETF लॉन्च हुए थे। इससे इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की एंट्री और बढ़ गई है। Citi का मानना है कि Spot ETF में 15 बिलियन डॉलर का नया इन्वेस्टमेंट आ सकता है, जिससे इसकी कीमत में 63,000 डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इस रिपोर्ट में Citi ने अपना base case प्राइस 135,000 डॉलर रखा है, लेकिन अगर डिमांड तेज रही तो यह 199,000 तक जा सकता है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/jetking-announces-stock-issuance-to-buy-more-bitcoin/

https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/bitcoin-and-ethereum-investment-increased-trust-in-altcoins/

मार्केट का बदला हुआ चेहरा

इस बीच, CryptoQuant के CEO की यंग जू ने भी कहा है कि Bitcoin का बाजार अब पहले जैसा नहीं रहा है। अब संस्थागत निवेशक हावी हैं और रिटेल निवेशकों का असर कम हो गया है। साथ ही, लंबे समय तक होल्ड करने वाले लोग अब ट्रेडिंग करने वालों से ज्यादा हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

मेरा दिल बहुत... 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज
Previous Story

मेरा दिल बहुत… 9,000 कर्मचारी को निकलाने के बाद सत्या नडेला का इमोशनल मैसेज

WhatsApp में अब बिना चैट खोले पढ़ सकेंगे प्राइवेट मैसेज
Next Story

WhatsApp में अब बिना चैट खोले पढ़ सकेंगे प्राइवेट मैसेज

Latest from Bitcoin

Don't Miss