कंपनी का मैनेजमेंट पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन शेयरहोल्डिंग में थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं, जो कि शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करेगा।
Jetking: Jetking ने Bitcoin को लेकर एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया है कि वह और ज्यादा Bitcoin खरीदेगी और अपने Bitcoin से जुड़ी पहलों का एक्सपेंड करेगी। फिलहाल, कंपनी के पास अभी 21 Bitcoin हैं, जिनकी कीमत करीब 3 मिलियन डॉलर है।
Bitcoin खजाने को बढ़ाएगी
Jetking बोर्ड ने 21 जुलाई को 11.50 करोड़ रुपये तक की प्रेफरेंशियल इक्विटी जारी करने की मंजूरी दी है। इस फंडिंग के जरिए कंपनी अपने Bitcoin खजाने को बढ़ाएगी और शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में भी इन्वेस्टमेंट करेगी। यह पूंजी प्रमोटर के बाहर के निवेशकों से जुटाई जाएगी और यह SEBI के ICDR रेगुलेशंस के तहत की जाएगी।
Jetking board approves Preferential Equity Issue to further expand its Bitcoin Treasury Operations.
Highlights:
☑️ The funds will be raised through the issuance of equity shares on a preferential basis to Identified Non-Promoters complying with SEBI (ICDR) Regulations, 2018…
— Siddarth ₿harwani (@sidbharwani) July 21, 2025
Jetking 4,60,000 नए इक्विटी शेयर 250 प्रति शेयर के भाव से जारी करेगी। यह राशि कंपनी Bitcoin की खरीद, सामान्य कॉर्पोरेट खर्च और Bitcoin से जुड़े शिक्षा व ट्रेनिंग प्रोग्राम में लगाएगी। Jetking के प्रतिनिधि सिद्धार्थ भरवानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस योजना को लेकर Crypto समुदाय से बातचीत किया।
उन्होंने बताया है कि कंपनी का मैनेजमेंट पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन शेयरहोल्डिंग में थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं, जो कि शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी मंजूरी पर निर्भर करेगा।
Jetking के बोर्ड ने अविनाश भरवानी को फिर से चेयरमैन और डायरेक्टर के रूप में अगले तीन सालों के लिए नियुक्त करने की मंजूरी दी है।
Jetking सोमवार का स्टॉक
Jetking का स्टॉक सोमवार को 2% बढ़कर ₹244.90 पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में यह शेयर 41% और इस साल अब तक 101% उछल चुका है। अप्रैल में भी कंपनी ने ₹6.6 करोड़ जुटाने के लिए 1.54 लाख प्रति शेयर के हिसाब से 4,28,622 शेयर जारी किए थे।