अनमैरिड मां से जन्मा यह बच्चा कैसे बना दुनिया का दूसरा अमीर आदमी?

6 mins read
60 views
अनमैरिड मां से जन्मा यह बच्चा कैसे बना दुनिया का दूसरा अमीर आदमी?
July 17, 2025

Oracle के CEO Larry Ellison एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन चुके  हैं। उन्होंने Jeff Bezos और Mark Zuckerberg को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया

Larry Ellison World Second Richest Man:  Elon Musk के बाद Larry Ellison दुनिया के सबसे दूसरे अमीर आदमी बन चुके हैं। Larry Ellison Oracle के को-फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 275.9 बिलियन डॉलर यानी की 23 लाख करोड़ हो चुकी है। उनकी संपत्ति में यह रिकोर्डतोड़ बढ़त सिर्फ एक महीने में आई है, जब Oracle के शेयरों में 32% की छलांग लगी। Larry Ellison के पास अभी भी कंपनी के 41% शेयर हैं, जिससे उन्होंने जून में ही करीब 56 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। ऐसे में अब Larry Ellison Jeff Bezos और Mark Zuckerberg को भी पीछे छोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं Larry Ellison यहां तक कैसे पहुंचे।

संघर्ष भरा रहा बचपन

Larry Ellison का जन्म 1944 न्यूयॉर्क में हुआ था। कहा जाता है कि उनकी मां अविवाहित थीं और उनके पिता एक इटालियन अमेरिकन एयर फोर्स पायलट थे। जब Larry Ellison 9 महीने के थे तब उनकी मां को  निमोनिया हो गया था, ऐसे में उन्हें संभालने के लिए उनकी मां ने उन्हें अपने भाई-बहन को गोद दे दिया था। Larry ने अपना बचपन शिकागो में एक मिडिल क्लास परिवार में बिताया। ऐसे में उन्होंने

बार कॉलेज छोड़ा और बाद में Amdahl और Ampex जैसी कंपनियों में प्रोग्रामर के तौर पर काम किया। यही से उनकी टेक्नोलॉजी की दुनिया में एंट्री हुई।

Oracle की नींव

Larry ने अपने दो दोस्तों Bob Miner और Ed Oates के साथ 1977 में 2,000 डॉलर की संपत्ति से Oracle की शुरुआत की थी। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक तब मिला जब CIA ने उन्हें एक खास डेटाबेस प्रोजेक्ट Oracle के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था। Oracle ने 2 साल के अंदर ही दुनिया का पहला SQL बेस्ड कमर्शियल डेटाबेस सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया था, जिसने डेटा मैनेजमेंट की डेफिनेशन ही बदल दी।

AI और क्लाउड की दिग्गज कंपनी बनीं Oracle

बात यहीं खत्म नहीं होती Larry ने Oracle को सिर्फ एक डेटाबेस कंपनी ही नहीं रहने दिया, बल्कि उन्होंने इसे एक AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी लीडर बना दिया। 2014 में उन्होंने भले ही CEO की पोस्ट छोड़ दी, लेकिन अब भी वह चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में ही कंपनी की रणनीति तय करते हैं। उन्होंने Oracle को Amazon और Microsoft जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लायक बनाया है। Oracle ने Sun Microsystems और NetSuite जैसी बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण किया और AI रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/social-media/facebook/why-did-demand-for-hanging-mark-zuckerberg-in-pakistan/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/people-searching-account-deletion-due-to-closure-meta-fact-checking-program/

कैसे ही Larry की लाइफस्टाइल

Larry के लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास हवाई द्वीप Lanai, याच, और कैलिफोर्निया व जापान में महंगी प्रॉपर्टीज हैं, लेकिन 80 साल की उम्र में भी वह Oracle की टेक्नोलॉजी में पूरी तरह जुड़े हुए हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

AI Day 2025: AI कैसे बन गया हर सेक्टर का सुपरपावर? जानें एक्सपर्ट की राय
Previous Story

AI Day 2025: AI कैसे बन गया हर सेक्टर का सुपरपावर? जानें एक्सपर्ट की राय

दुनियाभर में घंटो तक बंद रहा Reddit, यूजर्स को हुई परेशानी
Next Story

दुनियाभर में घंटो तक बंद रहा Reddit, यूजर्स को हुई परेशानी

Latest from Latest news

Don't Miss