Oracle के CEO Larry Ellison एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं। उन्होंने Jeff Bezos और Mark Zuckerberg को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया
Larry Ellison World Second Richest Man: Elon Musk के बाद Larry Ellison दुनिया के सबसे दूसरे अमीर आदमी बन चुके हैं। Larry Ellison Oracle के को-फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 275.9 बिलियन डॉलर यानी की 23 लाख करोड़ हो चुकी है। उनकी संपत्ति में यह रिकोर्डतोड़ बढ़त सिर्फ एक महीने में आई है, जब Oracle के शेयरों में 32% की छलांग लगी। Larry Ellison के पास अभी भी कंपनी के 41% शेयर हैं, जिससे उन्होंने जून में ही करीब 56 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। ऐसे में अब Larry Ellison Jeff Bezos और Mark Zuckerberg को भी पीछे छोड़ चुके हैं। आइए जानते हैं Larry Ellison यहां तक कैसे पहुंचे।
संघर्ष भरा रहा बचपन
Larry Ellison का जन्म 1944 न्यूयॉर्क में हुआ था। कहा जाता है कि उनकी मां अविवाहित थीं और उनके पिता एक इटालियन अमेरिकन एयर फोर्स पायलट थे। जब Larry Ellison 9 महीने के थे तब उनकी मां को निमोनिया हो गया था, ऐसे में उन्हें संभालने के लिए उनकी मां ने उन्हें अपने भाई-बहन को गोद दे दिया था। Larry ने अपना बचपन शिकागो में एक मिडिल क्लास परिवार में बिताया। ऐसे में उन्होंने
बार कॉलेज छोड़ा और बाद में Amdahl और Ampex जैसी कंपनियों में प्रोग्रामर के तौर पर काम किया। यही से उनकी टेक्नोलॉजी की दुनिया में एंट्री हुई।
Oracle की नींव
Larry ने अपने दो दोस्तों Bob Miner और Ed Oates के साथ 1977 में 2,000 डॉलर की संपत्ति से Oracle की शुरुआत की थी। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक तब मिला जब CIA ने उन्हें एक खास डेटाबेस प्रोजेक्ट Oracle के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था। Oracle ने 2 साल के अंदर ही दुनिया का पहला SQL बेस्ड कमर्शियल डेटाबेस सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया था, जिसने डेटा मैनेजमेंट की डेफिनेशन ही बदल दी।
AI और क्लाउड की दिग्गज कंपनी बनीं Oracle
बात यहीं खत्म नहीं होती Larry ने Oracle को सिर्फ एक डेटाबेस कंपनी ही नहीं रहने दिया, बल्कि उन्होंने इसे एक AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी लीडर बना दिया। 2014 में उन्होंने भले ही CEO की पोस्ट छोड़ दी, लेकिन अब भी वह चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के रूप में ही कंपनी की रणनीति तय करते हैं। उन्होंने Oracle को Amazon और Microsoft जैसी कंपनियों से मुकाबला करने के लायक बनाया है। Oracle ने Sun Microsystems और NetSuite जैसी बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण किया और AI रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा इन्वेस्टमेंट किया।
कैसे ही Larry की लाइफस्टाइल
Larry के लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास हवाई द्वीप Lanai, याच, और कैलिफोर्निया व जापान में महंगी प्रॉपर्टीज हैं, लेकिन 80 साल की उम्र में भी वह Oracle की टेक्नोलॉजी में पूरी तरह जुड़े हुए हैं।