आज के समय में AI सिर्फ एक टेक्नोलॉजी टूल नहीं रहा है बल्कि यह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है।
AI Appreciation Day 2025: 16 जुलाई को पूरी दुनिया में AI Appreciation Day सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन का मकसद अबतक हुए उन बदलावों को पहचानना है जो AI हमारी जिंदगी में ला रहा है। आज के समय में AI सिर्फ एक टेक्नोलॉजी टूल नहीं रहा है बल्कि यह हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है। AI शिक्षा, गेमिंग, ट्रैवल, ब्यूटी और फाइनेंस जैसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। आइए जानते हैं कि AI किस तरह से अलग-अलग सेक्टर में बदलाव ला रहा है और एक्सपर्ट का इसपर क्या कहना है।
बैंकिंग से लेकर भारतGPT तक
CoRover के फाउंडर और CEO अंकुश सभरवाल ने कहा है कि AI सिर्फ एक सपोर्ट टूल नहीं रहा है, बल्कि यह इंडस्ट्री में पर्सनल इंटरैक्शन, प्रोसेस ऑटोमेशन और डेटा एनालिसिस का सबसे सटीक तरीका बन चुका है। इसके अलावा हेल्थकेयर, फाइनेंस, ट्रैवल और टूरिज्म जैसे सेक्टरों में AI के कारण ऑपरेशनल एफिशिएंसी और प्रिडिक्शन पावर भी बहुत बढ़ा है। आज वॉयस इनेबल्ड AI से कस्टमर सपोर्ट और सेल्स दोनों ऑटोमैटिक हो रहे हैं। Speech to text और text to speech टूल्स की हेल्प से लैंग्वेज भी आसान हो गया है।
गेमिंग के सेक्टर में भी AI का दमखम
STAN के Co Founder और CEO पार्थ चड्ढा ने कहा है कि अब AI सिर्फ गेम डिजाइन तक सीमित नहीं रहा है बल्कि AI अब गेमिंग को ज्यादा इंटरैक्टिव, इमर्सिव और स्मार्ट बना रहा है। कंपनी AI की मदद से कंटेंट मॉडरेशन और गेम की अंदरूनी टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है, ताकि सभी यूजर्स के लिए सुरक्षित और पॉजिटिव कम्युनिटी बनाई जा सके।
ब्यूटी इंडस्ट्री में AI और भावनाओं का मेल
Style Lounge के दीपक गुप्ता के अनुसार, AI अब सिर्फ डेटा और एल्गोरिदम नहीं, बल्कि इंसानी एहसासों को भी समझ रहा है। ब्यूटी सेक्टर में AI अब हाइपर पर्सनलाइज्ड सर्विस देने में भी हेल्प कर रहा है।
शिक्षा में भी AI कर रहा मदद
Simplilearn के CTO जितेंद्र कुमार ने कहा है कि उनकी कंपनी AI का इस्तेमाल ऑन डिमांड लर्निंग प्लेटफॉर्म और कैरियर कोचिंग के लिए कर रही है। उनका टूल Simplimentor एक AI पावर्ड करियर गाइड है जो लोगों को नए करियर चुनने में मदद करता है। AI से वीजा प्रोसेसिंग में भी काफी सुधार हुआ है। अब डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन, बायोमैट्रिक चेक और एलिजिबिलिटी एनालिसिस AI से आसान हो गया है।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/technology/top-5-dangerous-technologies-for-humanity/
SMEs को मिला AI का सहारा
Mintoak के CEO रमन खंडूजा ने कहा है कि पहले छोटे व्यापारी सिर्फ इसलिए पीछे रह जाते थे क्योंकि चैनल उन्हें सर्व नहीं कर पाते थे, लेकिन अब AI से संचालित पेमेंट प्लेटफॉर्म उन्हें स्मार्ट फैसले लेने में मदद कर रहे हैं। इससे न सिर्फ एंगेजमेंट बढ़ रहा है, बल्कि आगे भी बढ़ रहा है।