Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें एक्सपर्ट्स की राय

5 mins read
55 views
Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें एक्सपर्ट्स की राय
July 11, 2025

MVRV Z Score वह इंडिकेटर है जो Bitcoin के मार्केट कैप की तुलना उसके रियल वैल्यू और ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव से करता है।

Bitcoin : Bitcoin ने बुधवार को अपना अब तक का नया ऑल टाइम हाई बना लिया। यह उछाल उन इन्वेस्टरों और कंपनियों के चलते आया है, जिन्होंने हाल ही में इसमें भारी इन्वेस्ट किया था। हालांकि, कई एक्सपर्ट्स और डेटा एनालिसिस का मानना है कि Bitcoin की कीमत अभी भी असली ऊंचाई से काफी दूर है।

क्या कहता है डेटा?

CryptoQuant और ChainExposed के अनुसार, MVRV Z-Score और Short Term Holder MVRV अभी भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मार्केट में बुलिश ट्रेंड जारी है। MVRV Z Score वह इंडिकेटर है जो Bitcoin के मार्केट कैप की तुलना उसके रियल वैल्यू और ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव से करता है। फिलहाल इस स्कोर के अनुसार, Bitcoin की कीमत भले ही ऊंची हो लेकिन यह अभी भी ओवरवैल्यूएशन की स्थिति में नहीं पहुंचा है।

Photo 1

Photo 1

लॉन्ग टर्म होल्डर्स का भरोसा बरकरार

डेटा के मुताबिक, MVRV रेशियो अभी 2.26 पर है। यह दिखाता है कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स अभी भी आशावादी हैं। इस लेवल पर अक्सर कुछ इन्वेस्टर मुनाफा वसूलते हैं लेकिन बाजार में डिमांड अब भी मजबूत बनी हुई है।

Photo 2

शॉर्ट टर्म होल्डर्स क्या कर रहे हैं?

ChainExposed का कहना है कि शॉर्ट टर्म होल्डर्स अभी 1.0 MVRV रेशियो के आसपास हैं, जिसका मतलब है कि अभी ना तो भारी मुनाफा है और ना ही घाटा। यही वजह है कि नए इन्वेस्टर भी इससे घबराकर नहीं बेच रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट की स्थिति

बुधवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में 91 बिलियन डॉलर की बढ़त हुई और कुल मार्केट कैप 3.42 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। यह तेजी सिर्फ Bitcoin की वजह से नहीं बल्कि टेक शेयरों में आई मजबूती का भी संकेत है। इससे पता चलता है कि क्रिप्टो और टेक्नोलॉजी बाजारों के बीच तालमेल बढ़ रहा है।

Bitcoin ने नया रिकॉर्ड बना लिया है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि असली तेजी अभी आनी बाकी है। निवेशकों को सतर्क रहकर कदम उठाने की सलाह दी जा रही है।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/latest-news/trump-crypto-venture-accused-of-tie-up-with-terrorists/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/cryptocurrency/defi-dev-corp-buys-47272-new-sol-holdings-rise-69-lakhs/

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Ripple का बड़ा कदम: BNY बैंक को बनाया RLUSD का कस्टोडियन
Previous Story

Ripple का बड़ा कदम: BNY बैंक को बनाया RLUSD का कस्टोडियन

तो इस वजह से Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड
Next Story

तो इस वजह से Bitcoin ने बनाया नया रिकॉर्ड

Latest from Bitcoin

Don't Miss