Trump का Truth Social लाएगा स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए Crypto Token

5 mins read
54 views
Trump का Truth Social लाएगा स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए Crypto Token
July 10, 2025

Truth Social ने अपने अपकमिंग स्ट्रीमिंग सर्विस का नाम Patriot Package रखा है, जो बीटा स्टेज में है। इसकी कीमत 9.99 डॉलर हर महीने रखी गई है।

Truth Social: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी Trump Media & Technology Group का Truth Social प्लेटफॉर्म अब तेजी से Cryptocurrency इंडस्ट्री में अपना कदम बढ़ा रहा है। कंपनी ने हाल ही में अपने नए स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए एक खास Utility Token लाने का ऐलान किया है।

क्या है Patriot Package?

Truth Social ने अपने अपकमिंग स्ट्रीमिंग सर्विस का नाम Patriot Package रखा है, जो बीटा स्टेज में है। इसकी कीमत 9.99 डॉलर हर महीने रखी गई है। इस पैकेज में यूजर्स को non-woke मीडिया नेटवर्क्स का कंटेंट देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि सब्सक्राइबर्स को उनके ऐप पर बिताए गए समय और एक्टिविटी के आधार पर gems दिए जाएंगे। आगे चलकर यही gems एक डिजिटल टोकन से जुड़ेंगे, जिसे Truth Social और दूसरे Truth प्लेटफॉर्म्स पर यूज किया जाएदा।

क्या है Truth Token और Wallet?

Trump Media ने अप्रैल में शेयरहोल्डर्स को एक लेटर में इन्फॉर्म किया था कि कंपनी एक नया Truth Wallet लॉन्च करने जा रही है। इस डिजिटल वॉलेट की मदद से यूजर्स सब्सक्रिप्शन जैसे भुगतान नए टोकन से कर सकेंगे। आगे चलकर यह वॉलेट दूसरे Truth प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए भी काम आएगा। इस रणनीति का मकसद एक मजबूत Web3 इकोसिस्टम बनाना है, जहां यूजर की भागीदारी बढ़े और उन्हें टोकन के जरिए इनाम दिया जा सके।

Crypto फाइनेंस में विस्तार

Truth Social ने हाल ही में कई Crypto ETF प्रोजेक्ट्स की फाइलिंग की है। कंपनी ने एक Spot Bitcoin ETF, एक Bitcoin-Ethereum Combo ETF और हाल ही में एक Crypto Blue Chip ETF के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। यह नया फंड BTC, ETH, SOL, XRP और CRO जैसे बड़े टोकनों पर केंद्रित होगा।

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/latest-news/trump-crypto-venture-accused-of-tie-up-with-terrorists/

READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/tech-news/uber-driver-sent-objectionable-messages-to-the-woman/

क्या है ट्रंप परिवार और Crypto विवाद

Trump और Melania पहले भी कई Crypto प्रोजेक्ट्स जैसे NFT और TRUMP Meme Token को प्रमोट कर चुके हैं। उन्होंने कुछ प्राइवेट इवेंट्स भी आयोजित किए थे, जिनमें TRUMP टोकन होल्डर्स को शामिल किया गया था। इन एक्टिविटी के कारण ट्रंप परिवार को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। कई फाइनेंशियल रेगुलेटर्स ने इसे नैतिक रूप से गलत करार दिया है।

क्या है राजनीतिक प्रतिक्रिया

Senator Elizabeth Warren ने मांग की है कि राष्ट्रपतियों और उनके परिवारों की Crypto कमाई को लेकर सख्त नियम बनाए जाएं। वहीं Senator John Kennedy और कुछ दूसरे रिपब्लिकन नेताओं ने यह सवाल उठाया कि क्या Crypto इंडस्ट्री को अपने नियम खुद तय करने दिए जाएं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Meta ने Apple के AI चीफ को किया हायर, दिया आकर्षक ऑफर
Previous Story

Meta ने Apple के AI चीफ को किया हायर, दिया आकर्षक ऑफर

Flipkart लाया स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर, 40 मिनट में ऐसे करें अप्लाई
Next Story

Flipkart लाया स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर, 40 मिनट में ऐसे करें अप्लाई

Latest from Cryptocurrency

Don't Miss