Jio-Airtel को पीछे छोड़ रहा BSNL, यहां जानें प्लान

4 mins read
21 views
November 18, 2024

BSNL अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

BSNL Recharge Plan: एक तरफ जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। वहीं, BSNL अभी भी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। बता दें कि BSNL अपने कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान के लिए मशहूर है और इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है। BSNL अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं। आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो Jio, Airtel and Vodafone-Idea के लिए टेंशन का विषय बन गया है।

BSNL का सर्विस देने वाला प्लान

BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत 107 रुपये है। यह प्लान सबसे कम कीमत में 35 दिनों की सर्विस देता है। इस प्लान में यूजर्स को 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और पूरी वैलिडिटी के दौरान उन्हें 200 मिनट मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कर सकते हैं।

BSNL को फायदा

इसके साथ ही यूजर्स को फ्री BSNL ट्यून की सुविधा भी मिलती है। डेटा की बात करें तो यूजर को कुल 3GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट इस्तेमाल करने में कर सकते हैं।

कुछ समय पहले देश की निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कीमतों में बढ़ोतरी से परेशान कई लोगों ने कंपनियों के इस कदम की आलोचना की थी। साथ ही बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपने नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट करने की बात कही थी और कई यूजर्स ने ऐसा किया भी। बीएसएनएल देशभर में अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Google यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, बना सकेंगे AI इमेज

Latest from Latest news

Don't Miss