Reserve और ICE के बीच हुए इस बड़े सहयोग से LINK टोकन ने 18% की ज़बरदस्त छलांग लगाई, जिससे क्रिप्टो मार्केट में नई हलचल और उत्साह देखने को मिला। इस पार्टनरशिप ने इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस और मार्केट एडॉप्शन दोनों को नई ऊंचाइयों पर पहुँचा दिया।
Chainlink Price Surge: क्रिप्टो बाज़ार में इन दिनों सबसे ज़्यादा चर्चा Chainlink (LINK) की हो रही है। पिछले 24 घंटों में LINK की कीमत 18% उछलकर $26.05 पर पहुँच गई। इस तेज़ी के साथ यह टॉप 50 क्रिप्टोकरेंसी में सबसे बड़ा प्रतिशत लाभ दर्ज करने वाला टोकन बन गया। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यह रफ्तार बरकरार रही तो LINK जल्द ही $30 के स्तर को छू सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि इस लेवल पर मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है, इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
Analysts की राय
क्रिप्टो विश्लेषक Altcoin Sherpa के मुताबिक, LINK इस समय बाज़ार के “सबसे मज़बूत कॉइन्स” में से एक है और इसका चार्ट भी दमदार दिख रहा है। वहीं, लोकप्रिय एनालिस्ट Zach Humphries का मानना है कि LINK का अब भी “बहुत कम मूल्यांकन” किया गया है। उनके अनुसार, यह सिर्फ़ एक speculative asset नहीं बल्कि DeFi (Decentralized Finance) की backbone है, जिस पर कई बड़े प्रोटोकॉल आधारित हैं।
Read More: CBOE का नया प्रस्ताव, अब Crypto ETF की मंजूरी में नहीं लगेगा ज्यादा वक्त
चेनलिंक रिज़र्व और ICE साझेदारी
LINK की रैली के पीछे दो बड़े कारण माने जा रहे हैं।
पहला है Chainlink Reserve, जिसे 7 अगस्त को लॉन्च किया गया। यह रिज़र्व प्रोजेक्ट की आय को LINK टोकन में बदलकर लंबे समय के लिए ऑन-चेन लॉक कर देता है। इससे adoption के साथ-साथ demand भी सीधी बढ़ती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिज़र्व अब तक $2.8 मिलियन से अधिक LINK जमा कर चुका है।
दूसरा बड़ा कारण है Intercontinental Exchange (ICE) पार्टनरशिप, जिसकी घोषणा 11 अगस्त को हुई। ICE की consolidated feed, जिसमें forex और precious metals की रेट्स शामिल हैं, अब Chainlink Data Streams पर उपलब्ध होगी। इसे ब्लॉकचेन पर लाना पारंपरिक वित्त और Web3 को जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
Read More: CFTC का बड़ा फैसला, अब अमेरिका में सीधे होगी Crypto ट्रेडिंग
बाज़ार की धारणा
Milk Road की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 24 घंटों में LINK का ट्रेडिंग वॉल्यूम 66% तक उछला है। साथ ही, $24.50 से ऊपर के ब्रेकआउट ने ट्रेडर्स का भरोसा और भी मजबूत कर दिया है।
नतीजा
कुल मिलाकर, Chainlink (LINK) इस वक्त निवेशकों और ट्रेडर्स दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एनालिस्ट्स का मानना है कि भले ही इसे undervalued समझा जा रहा हो, लेकिन Chainlink Reserve और ICE पार्टनरशिप जैसे कदम इसके भविष्य को और मज़बूत बनाने की क्षमता रखते हैं।