चीन ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर दिया है, जिसे Huawei और चाइना यूनिकॉम ने मिलकर पेश किया है।
10G Broadband Launched: भारत में अभी 5G नेटवर्क का दौर चल रहा है। वहीं, चीन ने 10G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है। चीन के हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में देश का पहला कमर्शियल 10-गीगाबिट ब्रॉडबैंड नेटवर्क शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को चीन की सरकारी टेलीकॉम कंपनी चाइना यूनिकॉम और टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी हुआवेई ने मिलकर तैयार किया है। इसका मकसद यूजर्स को पहले से कहीं ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड देना है।
कितनी है 10G नेटवर्क की स्पीड?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10G नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड करीब 9,834 Mbps तक जा सकती है, जो लगभग 10 Gbps होती है। वहीं, अपलोड स्पीड करीब 1,008 Mbps तक होती है। इसके साथ ही नेटवर्क की लेटेंसी सिर्फ 3 मिलीसेकंड तक रहने की उम्मीद है, यानी डेटा का आदान-प्रदान बेहद तेजी से होगा। यह अल्ट्रा-फास्ट नेटवर्क 50G PON तकनीक पर आधारित है। यह मौजूदा फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क की क्षमता को और ज्यादा बढ़ाता है, जिससे हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर संभव हो पाता है।
आम ब्रॉडबैंड से कितनी ज्यादा तेज है 10G इंटरनेट
अगर आप सोचते हैं कि अभी का इंटरनेट तेज है, तो जरा 10G इंटरनेट की स्पीड पर नजर डालिए। चीन में लॉन्च हुई ये नई टेक्नोलॉजी मौजूदा ब्रॉडबैंड स्पीड से कई गुना तेज है। मान लीजिए आपको एक बड़ी 20GB की 4K फिल्म डाउनलोड करनी है। अभी जो 1Gbps वाला फाइबर कनेक्शन होता है, उस पर ये काम पूरा होने में करीब 7 से 10 मिनट लगते हैं, लेकिन 10G इंटरनेट के जरिए यही फिल्म आप सिर्फ 20 सेकंड से भी कम समय में डाउनलोड कर सकते हैं।
किन चीजों में मिलेगी बड़ी राहत?
10G इंटरनेट सिर्फ डाउनलोडिंग को तेज नहीं करता, बल्कि कई कई टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने में भी हेल्प करेगा।
- 8K वीडियो स्ट्रीमिंग बिना बफर के
- VR और AR का स्मूद एक्सपीरियंस
- क्लाउड कंप्यूटिंग और भारी डेटा ट्रांसफर सेकंड्स में
- स्मार्ट होम डिवाइसेज का तेज और बेहतर कनेक्शन
चीन बना सबसे तेज
इस नई सर्विस के साथ, चीन अब दुनिया के सबसे तेज ब्रॉडबैंड नेटवर्क वाले देशों में पहुंच गया है। चीन ने यूएई और कतर जैसे देशों की मौजूदा टॉप इंटरनेट स्पीड को भी पीछे छोड़ दिया है।