BSNL ने देशभर में अपने ग्राहकों को इस फर्जी वेबसाइट के बारे में अलर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
BSNL Alert User: BSNL ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट उन फर्जी योजनाओं से जुड़ी है, जो मोबाइल टावर लगाने के नाम पर झूठे वादे करती हैं। अगर आप अपने यहां टावर लगवाकर पैसे कमाने की योजना बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।
क्या है पूरा मामला
https://bsnltowersite.in/नाम की एक वेबसाइट ने BSNL का प्रतिनिधित्व करने का झूठा दावा किया है। यह वेबसाइट ग्रामीण, सेमी-शहरी और शहरी क्षेत्रों में छतों पर टावर लगाने के बदले में 25,000 से 50,000 प्रति माह देने का वादा कर रही है। हालांकि, BSNL ने साफ किया है कि इस वेबसाइट का सरकारी दूरसंचार कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। यह एक धोखाधड़ी है। इसका मकसद उन लोगों की प्राइवेट इन्फोर्मेशन चुराना है, जो टावर लगाने के लिए जगह देकर पैसा कमाना चाहते हैं।
कंपनी ने पोस्ट किया शेयर
BSNL ने देशभर में अपने ग्राहकों को इस फर्जी वेबसाइट के बारे में अलर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। BSNL ने कहा है कि यह वेबसाइट झूठे वादों के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रही है। कंपनी ने अपने ग्राहकों से ऐसे दावों या sms पर ध्यान न देने की अपील की है। कंपनी ने फर्जी वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, ताकि उसके ग्राहक इसे पहचान सकें और सतर्क रहें।
कंपनी ने किया लोगों को अलर्ट
टेलीकॉम कंपनियां जब टावर लगाती हैं तो वे हर महीने प्रॉपर्टी मालिक को किराया देती हैं, लेकिन BSNL ने पुष्टि की है कि वह ऐसी वेबसाइटों के जरिए काम नहीं करती और न ही कोई दावे करती है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि टावर लगाने से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए सीधे कंपनी से संपर्क करें। यूजर्स को ऐसे किसी भी फ्रॉड मैसेज का शिकार नहीं होना चाहिए। ऐसा होने पर वे सीधे शिकायत भी कर सकते हैं।