अगर आप कम कीमत में अच्छा डेटा और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स चाहते हैं तो Airtel का ये प्लान आपके लिए एक बेस्ट है।
Airtel 5G Recharge Plan: Airtel ने अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल, कंपनी ने अपने 5G प्लान की कीमत घटा दी है। अगर बात करें Airtel के अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान के कीमत की तो पहले ये 379 रुपये का था। अब यह घटकर 349 रुपये का हो गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब ग्राहकों को 30 रुपये कम में पहले से बेहतर सुविधा मिल रही है।
Airtel 349 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस नए 349 रुपये वाले प्लान में कस्टमर को हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड 5G कॉलिंग, हर रोज 100 SMS और 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। पहले इसी कीमत पर यूजर्स को प्रतिदिन सिर्फ 1.5GB डेटा मिलता था। यानी अब न सिर्फ कीमत में राहत मिली है, बल्कि डेटा लिमिट भी बढ़ा दी गई है।
एडिशनल बेनिफिट्स में क्या मिलेगा
- महीने में एक बार फ्री हेलोट्यून
- Airtel Xstream App का फ्री कंटेंट
- Spam Call Alert की सुविधा
Vi और Jio के सस्ते 5G प्लान्स
Vi (Vodafone Idea) के 379 रुपये वाले प्लान में कस्टमर को हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी।
Jio का 349 रुपये वाला प्लान
Jio के इस प्लान में कस्टमर को हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन, 28 दिन की वैलिडिटी, 90 दिनों के लिए JioCinema और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और 50GB AI Cloud Storage और JioTV का एक्सेस मिलेगा।
READ MORE: https://hindi.analyticsinsight.net/telecom-sector/jio-change-in-19-and-29-data-recharge-plan/
Airtel का नया 349 रुपये वाला 5G प्लान कस्टमर के लिए पहले से ज्यादा फायदे वाला हो गया है। अगर आप कम कीमत में अच्छा डेटा और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स चाहते हैं तो Airtel का ये प्लान आपके लिए एक बेस्ट है।