अब क्रिएटिव राइटिंग भी करेगा ChatGT, आया नया अपडेट

4 mins read
6.6K views
November 25, 2024

ChatGPT का यूज करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब ChatGPT क्रियेटिव राइटिंग भी कर सकेगा। यह अभी Plus सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स और API के जरिए डेवलपर्स के लिए ही उपलब्ध है।

OpenAI Updates GPT-4o : ChatGPT का नियमित इस्तेमाल करते हैं और आपको शिकायत थी कि यह क्रिएटिव राइटिंग नहीं करता है तो आपके लिए खुशखबरी है। OpenAI ने अब GPT-4o के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिससे क्रिएटिव राइटिंग भी की जा सकती है। OpenAI ने इसकी जानकारी X पर दी है।

लॉन्चिंग के बाद हुआ पहला अपडेट

GPT-4o के लॉन्च होने के बाद यह पहला अपडेट जारी किया गया है। GPT-4o को GPT-4 Turbo भी कहा जाता है। GPT-4o के नए फीचर्स को अभी सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन बाद में इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। बता दें कि GPT-4o के नए अपडेट से क्रिएटिव राइटिंग भी की जा सकेगी। ऐसे में जो लोग नियमित रूप से कंटेंट के लिए GPT-4o का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें काफी फायदा होगा।

GPT-4o को लेकर जारी हो रहा अपडेट

GPT-4o AI मॉडल केवल ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन वाले उपयोगकर्ताओं और API के माध्यम से डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है। एक पूर्व उपयोगकर्ता ने GPT-4o के नए फीचर्स के बारे में इसकी जानकारी दी है। उपयोगकर्ता का दावा है कि यह मॉडल जटिल आंतरिक तुकबंदी संरचनाओं के साथ Eminem-शैली के रैप सिफर बना सकता है।

Red Teaming को लेकर नया पेपर जारी

Red Teaming में डेवलपर्स और कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर और सिस्टम में कमजोरियों, संभावित खतरों और सुरक्षा मुद्दों का परीक्षण करने के लिए बाहरी विशेषज्ञों को नियुक्त करती हैं। ज्यादातर AI कंपनियां संगठनों, प्रॉम्प्ट इंजीनियरों और एथिकल हैकर्स के साथ मिलकर काम करती हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके मॉडल हानिकारक, गलत या भ्रामक आउटपुट न दें। इसका उपयोग यह जांचने के लिए भी किया जाता है कि क्या AI सिस्टम को “जेलब्रेक” किया जा सकता है।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

Apple की भारत में बढ़ी मुश्किल, CCI ने लिया ऐसा फैसला

Next Story

Starlink सैटेलाइट हुई लॉन्च, यहां के लोग उठाएंगे फायदा

Latest from Tech News

Don't Miss