मुकेश अंबानी भारत में जल्द लाएंगे इंसानी रोबोट!

5 mins read
1.7K views
November 19, 2024

मुकेश अंबानी अगले साल लॉन्च कर सकते हैं इंसानी रोबोट, जिसकी जानकारी अभी उन्होंने ज्यादा नहीं दी है।

Humanoid Robot In India:  भारत स्थित रोबोटिक्स स्टार्टअप Addverb अपना खुद का ह्यूमनॉइड रोबोट डेवलप कर रहा है, जिसे कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ के अनुसार 2025 में दुनिया के सामने लाया जाएगा। Addverb टेक्नोलॉजीज को मुकेश अंबानी द्वारा फंड किया जाता है और कंपनी पहले से ही रोबोटिक्स सॉल्यूशन मुहैया करा रही है। वहीं, चीन और अमेरिका में भी ह्यूमनॉइड बनाने की होड़ मची हुई है और अब ऐसा लग रहा है कि भारत भी इस दौड़ में कूदने के लिए तैयार है। एलन मस्क ने हाल ही में एक इवेंट में Tesla Optimus को दिखाया था, जो पहली नजर में भविष्य के रोबोट जैसा दिखता है।

2025 में भारत में आएगा इंसानी रोबोट

Adverb टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ संगीत कुमार ने कहा कि कंपनी अगले साल अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट पेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य वैश्विक बाजार में अपना दबदबा कायम करना है। फिलहाल, चीन की कई दिग्गज टेक कंपनियां इस क्षेत्र में अपने पैर जमा चुकी हैं और Tesla समेत कुछ अमेरिकी कंपनियों ने भी ह्यूमनॉइड को दुनिया के सामने पेश किया है।

ह्यूमनॉइड की खूबियों का खुलासा अभी नहीं किया गया

Addverb का ह्यूमनॉइड एलन मस्क की टेस्ला, बोस्टन डायनेमिक्स, फिगर एआई, एजिलिटी रोबोटिक्स जैसी टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स को टक्कर देने के लिए भी कमर कस रहा है। कुमार ने आने वाले ह्यूमनॉइड की खूबियों का खुलासा नहीं किया है और न ही इसके बारे में कोई अन्य जानकारी दी है, लेकिन 2024 लगभग खत्म हो चुका है और हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, इसलिए हमें आने वाले समय में इसके बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

मुकेश अंबानी ने भी Addverb में बड़ा निवेश किया है। Reliance और Nvidia ने भारत और दुनिया भर में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने के लिए हाथ मिलाया है। हाल ही में मुंबई में हुए Nvidia AI Summit 2024 में Nvidia के सीईओ जेन्सन हुआंग और मुकेश अंबानी ने AI और इसके भविष्य पर लंबी चर्चा की।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

समाज के लिए खतरा बना डिजिटल न्यूज मीडिया

Next Story

Google Play Store : यह है इन साल के सबसे बेस्ट एप, देखें लिस्ट

Latest from Latest news

International Data Breach

International Data Breach: खतरे में है इन फेमस ऐप्स के लाखों यूजर्स का सेंसिटिव डेटा

Vinted, Spotify, Candy Crush और Tinder जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लाखों उपयोगकर्ताओं का संवेदनशील लोकेशन डेटा किसी अज्ञात हैकर ने चुरा लिया है। International
New rules of social media

सोशल मीडिया के नए रूल: पैरेंट्स की इजाजत बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे अकाउंट

भारत सरकार ने बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट का मसौदा जारी किया है। Social Media

Don't Miss