BSNL उन लोगों के लिए काफी मदद करने जा रहा है, जिन्हें इमरजेंसी कॉलिंग के समय काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
BSNL D2D : भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपनी डायरेक्ट टू डिवाइस सेवा शुरू कर दी है। हाल ही में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में BSNL D2D का डेमो देखा गया था। अब दूरसंचार विभाग ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। BSNL D2D को भारत की पहली सैटेलाइट टू डिवाइस सेवा कहा गया है। इस टेक्नोलॉजी के लिए BSNL D2D ने कैलिफोर्निया की कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है। BSNL D2D का उद्देश्य उन इलाकों में भी लोगों को कनेक्टिविटी प्रदान करना है जहां नेटवर्क नहीं है।
दूरसंचार विभाग ने दी ये जानकारी
दूरसंचार विभाग ने BSNL D2D की इस नई सेवा के लॉन्च होने की जानकारी एक्स पर दी है। बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है। Apple ने इसे सबसे पहले iPhone14 सीरीज के साथ लॉन्च किया था, लेकिन यह सेवा अभी भी भारत में उपलब्ध नहीं है।
BSNL D2D यूजर्स को मिलेगा ये लाभ
डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा के माध्यम से, BSNL अपने सभी यूजर्स को यह सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे वह दूसरे जगहों में भी कनेक्ट रह सकते हैं। यानी की राजस्थान के दूरदराज गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह कनेक्शन काफी मददगार साबित हो सकती है।
BSNL ने कहा कि यह सेवा उन स्थितियों में भी मदद करेगा जिन लोगों को इमरजेंसी कॉल करनी होगी, जब सेलुलर नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा यूजर्स SOS यानी इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं और ऐसी स्थितियों में UPI पेमेंट भी कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इस बात पर जोर नहीं दिया है कि गैर-आपातकालीन स्थितियों में भी कॉल या SMS किया जा सकता है या नहीं।