Apple यूजर्स के लिए कंपनी ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे लोगों का काम बेहद आसान हो जाएगा।
Apple Visual Intelligence: Apple यूजर्स को iOS 18 का लाभ मिलना शुरू हो गया है। हाल ही में iPhone को लेटेस्ट अपडेट मिला है। देखा गया है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के दौरान फोन में कई ऐसे फीचर्स ओपन हुए हैं जिससे लोगों का काफी काम आसान हो गया है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता है और वह इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं, इन्हीं में से एक है Visual Intelligence। Visual Intelligence फीचर के जरिए लोग कोई भी फोटो खींच सकते हैं और उसे ऑफलाइन-ऑनलाइन कब, कहां और कितने में खरीदा जाए, इसकी सारी डिटेल एक ही जगह देख सकते हैं।
Visual intelligence से सब कुछ आसान
visual intelligence और राइटिंग टूल्स के जरिए लोगों के बहुत सारे काम हो सकते हैं। लोग खरीदारी के लिए बाजारों, ऑफलाइन स्टोर्स, ई-कॉमर्स में सामानों की तलाश करते हैं। ऐसे में अब लोगों को अलग-अलग जगहों के बारे में अलग-अलग सर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस फीचर के जरिए आप एक बार में ही अपना सारा काम निपटा सकते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- इसको यूज करने के लिए आपको बस अपने iPhone कैमरे से अपने पसंद के प्रोडक्ट की फोटो क्लिक करनी है।
- आप फोटो पर लॉन्ग प्रेस करेंगे तो आपको Search with Google Lens दिखेगा, उस पर क्लिक करें
- फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपको वो सारे प्लेटफॉर्म, वेबसाइट दिख जाएंगे जहां से आपको वो प्रोडक्ट मिल सकता है।
- यहां से आप चेक कर पाएंगे कि आपको वो प्रोडक्ट कितने में और कहां से मिलेगा।
राइटिंग टूल्स से आसान हो जाएगा सारा काम
राइटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपनी स्पेलिंग या ग्रामर चेक करने के लिए बार-बार किसी दूसरे ब्राउजर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपनी गलतियों को तुरंत सुधार सकेंगे। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने कंटेंट को मॉडिफाई कर सकते हैं, भाषा बदल सकते हैं और फॉन्ट स्टाइल बदलने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।
बता दें कि आप इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल iPhone, iPad, Mac और नए Mac Mini पर यूज कर सकते हैं। इन सभी फीचर्स को इन डिवाइस में एक्टिवेट किया जा सकता है। अगर ये फीचर्स आपको नहीं दिख रहे हैं, तो सॉफ्टवेयर अपडेट करें।