YouTube ने AI के जरिए डीपफेक सेलिब्रिटी कंटेंट को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। YouTube के इस कदम से बड़-बड़ हस्तियों को डीपफेक वीडियो से छुटकारा मिलेगा।
DeepFake Video : YouTube डीपफेक वीडियो को रोकने के लिए नया फीचर लाने जा रहा है, जिसकी हेल्प से अब YouTube पर सेलिब्रिटीज के डीपफेक वीडियो की तुरंत पहचान कर उन्हें YouTube से हटा दिया जाएगा। इसके लिए YouTube ने CAA यानी की क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी के साथ साझेदारी की है।
डीपफेक वीडियो से निपटने के लिए YouTube लॉन्च करेगा टूल
आजकल सेलेब्रिटीज के डीपफेक वीडियोज सामने आते रहते है। इन वीडियो में किसी पॉपुलर एक्टर, एक्ट्रेस या शख्स के चेहरे का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं, जिससे सेलेब्रिटी की साख खराब होती है। इन सभी AI चुनौतियों से निपटने के लिए YouTube ने एक नया टूल बनाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी के साथ मिलकर एक टूल लॉन्च कर रहा है, जो क्रिएटर्स और सेलेब्रिटीज को AI द्वारा जनरेट किए गए फर्जी कंटेंट की पहचान करने में मदद करेगा।
अगले साल होगा लॉन्च
इस मामले में YouTube और CAA ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में YouTube इन टूल्स का टेस्ट फेमस हस्तियों और एथलीटों के साथ करेगा। उन्हें प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो खोजने के लिए कहा जाएगा, जो AI का यूज करके फेमस हस्तियों के चेहरे, आवाज या उनकी पहचान के पहलुओं की नकल करते हों। एक बार प्राथमिक चरण पूरा हो जाने के बाद YouTube इस कार्यक्रम का विस्तार करके प्लेटफार्म पर टॉप क्रिएटर, प्रोफेशनल क्रिएटिव और अन्य इन्फ्लुएंसर को शामिल करने की योजना बना रहा है। इस कदम से YouTube के सबसे प्रमुख यूजर्स की सेफ्टी की उम्मीद है, जिन्हें अक्सर डीपफेक और उनकी तस्वीरों के दुरुपयोग जैसी समस्याओं से निपटना पड़ता है।
CAAVault से डीपफेक की होगी पहचान
YouTube ने जिस एजेंसी का यूज करने का फैसला किया है, उसने पिछले साल CAAVault नाम से एक नया टूल लॉन्च किया था। ये टूल यूजर के फोटो, चेहरे, शरीर और आवाज सहित उनके ग्राहकों का विस्तृत डिजिटल रिकॉर्ड स्कैन करके स्टोर करता है। इस टेक्नोलॉजी को YouTube के प्लैटफॉर्म-वाइड टूल के साथ एकीकृत करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे क्रिएटर्स और सेलेब्रिटीज के लिए यह मॉनिटर करना और नियंत्रित करना आसान हो जाएगा कि डिजिटल प्लैटफॉर्म पर अपलोड किए गए उनके वीडियो और फोटो का इस्तेमाल कैसे और कहां किया जा रहा है।