Apple जैसा फीचर Xiaomi में! HyperIsland के साथ आया HyperOS 3

7 mins read
8 views
Apple जैसा फीचर Xiaomi में! HyperIsland के साथ आया HyperOS 3
December 17, 2025

Hyper OS 3:  अब Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने HyperOS 3 अपडेट का रोलआउट शुरू कर दिया है। जो Android 16 पर आधारित है। कंपनी इस अपडेट के जरिए परफॉर्मेंस में सुधार ही नहीं डिजाइन, AI फीचर्स और मल्टीटास्किंग के तरीके को पूरी तरह बदलने पर जोर है।

Xiaomi ने Android 16 पर बेस्ड HyperOS 3 अपडेट रोलआउट शुरू किया। नए AI फीचर्स, HyperIsland और स्मार्ट मल्टीटास्किंग के बारे में जानिए।

इन डिवाइसों को मिलेगा नया अपडेट

Xiaomi, Redmi और Poco ब्रांड के कई पॉपुलर मॉडल्स को इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का फायदा मिलने वाला है। कंपनी की ओर से दी गई। जानकारी के मुताबिक Xiaomi 14 और Pad 7 के साथ-साथ Redmi Note 14 5G, Redmi 13, Poco F7 और Poco M7 Pro 5G जैसे डिवाइस भी HyperOS 3 की कतार में हैं। आने वाले दिनों में और भी मॉडल्स इस लिस्ट में जुड़ सकते हैं। इसके बारे में Xiaomi इंडिया के मार्केटिंग और PR के एसोसिएट डायरेक्टर, संदीप शर्मा बातें बताई है।

Android 16 के साथ बदला यूजर एक्सपीरियंस

HyperOS 3, Android 16 के कोर पर तैयार किया गया है, जिससे सिक्योरिटी, बैटरी मैनेजमेंट और सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार देखने को मिलेगा। नया सिस्टम ज्यादा स्मूद एनिमेशन, रिफाइंड विजेट्स और तेज रिस्पॉन्स के साथ आता है, जिससे रोजमर्रा के काम पहले से ज्यादा सहज महसूस होंगे।

READ MORE- Google Nano Banana को टक्कर देने आया ChatGPT Images …जानें खूबियां

HyperIsland और डुअल-आइलैंड फीचर्स भी मिलेगा

Xiaomi ने इस अपडेट में HyperIsland फीचर पेश किया है, जो स्क्रीन के टॉप पर एक पिल-शेप इंटरफेस दिखाता है। इसके जरिए कॉल, नेविगेशन, म्यूजिक या चार्जिंग जैसे जरूरी अपडेट्स बिना ऐप खोले दिख जाते हैं। यानी यह Apple के Dynamic Island की तरह ही काम करता है। यह फीचर फोन इस्तेमाल करते समय ध्यान भटकाए बिना जरूरी जानकारी देने पर फोकस करता है। HyperOS 3 का डुअल-आइलैंड इंटरफेस यूजर्स को एक ही स्क्रीन पर कई ऐप्स को मैनेज करने की सुविधा भी देता है।

HyperAI से फोन बनेगा स्मार्ट असिस्टेंट

HyperOS 3 में Xiaomi के HyperAI टूल्स को जोड़ा गया है। जो AI राइटिंग फीचर्स यूजर्स को मैसेज और ईमेल का टोन बदलने, टेक्स्ट सुधारने और कंटेंट को ज्यादा प्रोफेशनल या कैजुअल बनाने की सुविधा देते हैं। वहीं DeepThink मोड स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट को समझकर स्मार्ट सुझाव देता है। इसके आलवे AI स्पीच रिकग्निशन फीचर जो ऑडियो रिकॉर्डिंग को बेहतर बनाता है।

READ MORE- AI बन रहा ब्लॉकचेन और क्रिप्टो के लिए नया खतरा

ऐसे करें HyperOS 3 अपडेट चेक

अगर आपका डिवाइस इस लिस्ट में शामिल है, तो आप सेटिंग्स में जाकर HyperOS 3 अपडेट चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आप Settings में जाइए। वहां My Device दिखेगा। इसपर क्लिक करने के बाद HyperOS बैनर्स दिखेगा। फिर Check for Update पर टैप करें। लेकिन यहां एक बात ध्यान रखना होगा कि अपडेट मिलने पर फोन कई बार अपनेआप रीस्टार्ट हो सकता है। घबराने की जरूरत नहीं है। बस, आप अपना बैटरी और स्टोरेज का ध्यान रखें।

HyperOS 3 के साथ Xiaomi साफ संकेत दे रहा है वो AI, इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस हमेशा तत्पर है और रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

ChatGPT को OS बनाने में जुटा OpenAI
Previous Story

ऐप्स की जरूरत होगी खत्म? ChatGPT को OS बनाने में जुटा OpenAI

Latest from Tech News

Don't Miss