मजेदार है WhatsApp का ये नया फीचर, हर काम होगा आसान

3 mins read
52 views
WhatsApp
January 16, 2025

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी बीच कंपनी ने WhatsApp के चैनल फीचर में ग्रामीणों को एक नई सुविधा दी है।

WhatsApp Poll Features: WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा यूज करने वाला ऐप है। WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। कंपनी ने 2022 में प्लेटफॉर्म में पोल ​​फीचर जोड़ा था। वहीं, अब कंपनी ने इसमें एक नया फीचर दिया है। अगर आप WhatsApp के पोल फीचर का यूज करते हैं तो अब आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। अभी तक WhatsApp के पोल फीचर में यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट में पोल ​​करने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब इसमें बदलाव होने वाला है।

यूजर को नया फीचर मिलने वाला है

WhatsApp Poll में आने वाले नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है। नई रिपोर्ट से पता चलता है कि Android वर्जन 2.25.1.17 के लिए कंपनी अपने Beta यूजर्स को एक नए तरह का फीचर देने जा रही है।

WABetaInfo ने खुलासा किया है कि WhatsApp Poll में अब टेक्स्ट के साथ फोटो का भी ऑप्शन मिलेगा। यानी की अब यूजर फोटो के जरिए भी पोल कर पाएंगे। WhatsApp के आने वाले अपडेट में यूजर पोल में टेक्स्ट के साथ फोटो भी अटैच कर पाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp Poll का यह फीचर उन परिस्थितियों में काफी काम आ सकता है, जहां सिर्फ टेक्स्ट में सब कुछ नहीं कहा जा सकता।

WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर अभी अलग-अलग स्टेज में है और कंपनी ने इसे Beta यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। हालांकि, उम्मीद है कि इसे टेस्टिंग पूरी होने के बाद पूरी तरह रोलआउट कर दिया जाएगा।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

YouTube
Previous Story

YouTube पर बिना वीडियो पब्लिश किए कमा रहें लाखों, जानें कैसे

IPhone
Next Story

IPhone और Android यूजर को आ रही ऐसी समस्याएं, पढ़ें रिपोर्ट

Latest from Apps

Don't Miss