UPI पेमेंट से जुड़ा ये नियम बदला, 1 जनवरी से होगा लागू

3 mins read
42 views
UPI Payment 123pay
December 27, 2024

RBI ने UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी है। यह नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होगा।

UPI Payment 123pay  : 1 जनवरी 2025 से नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव UPI के नियमों में होने जा रहा है। RBI ने फैसला किया है कि UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव किया जाएगा। दरअसल, RBI ने लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है। UPI 123Pay का इस्तेमाल कर यूजर अब 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

क्या है UPI 123Pay

UPI 123Pay यह एक ऐसी सर्विस है, जिसमें यूजर्स को बिना इंटरनेट कनेक्शन के पेमेंट करने का ऑप्शन मिलता है। RBI ऐसे ट्रांजैक्शन को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया गया है। UPI 123Pay में यूजर्स को पेमेंट करने के लिए अधिकतम 4 ऑप्शन मिलते हैं। इनमें IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-एम्बेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या है डेडलाइन

UPI के नए नियमों के लिए डेडलाइन जारी कर दी गई है। यूजर्स को 1 जनवरी 2025 तक का समय दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स 1 तारीख के बाद आसानी से 10,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे। हालांकि, पेमेंट करने के लिए आपको OTP की जरूरत होगी। अगर आपको पेमेंट करना है तो OTP का यूज करना होगा क्योंकि यह फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

विदेशों में भी पहुंची UPI सेवा

UPI सेवा श्रीलंका समेत कई देशों में शुरू हो चुकी है। भारतीय सिस्टम कुछ ही समय में विदेशों में भी फैल गई है। इसको लेकर सरकार द्वारा नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं।

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Samsung
Previous Story

Galaxy Ring 2 में मिलेंगे शानदार फीचर्स, नोट कर लें डिटेल्स

WhatsApp
Next Story

हर कपल्स को पता होनी चाहिए WhatsApp के ये फीचर्स

Latest from Latest news

Don't Miss