White House Dinner में ट्रंप करेंगे टेक लीडर्स का वेलकम, मस्क नहीं होंगे शामिल

6 mins read
61 views
White House Dinner में ट्रंप करेंगे टेक लीडर्स का वेलकम, मस्क नहीं होंगे शामिल
September 4, 2025

Meta Mark Zuckerberg: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार रात व्हाइट हाउस में टेक इंडस्ट्री के दिग्गजों के लिए डिनर आयोजित करेंगे। इस स्पेशल डिनर में दुनिया की सबसे बड़ी टेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के CEO शामिल होंगे। व्हाइट हाउस की जानकारी के अनुसार, गेस्ट लिस्ट में Microsoft के सह-संस्थापक बिल गेट्स, Apple के CEO टिम कुक, Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग और दूसरे प्रमुख टेक कंपनियों के लगभग दर्जनभर अधिकारी शामिल हैं। 

व्हाइट हाउस प्रवक्ता डेविस इंगले ने कहा कि रोज गार्डन क्लब अब वॉशिंगटन ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खास जगह बन चुका है।

एलन मस्क लिस्ट से बाहर 

गौर करने वाली बात यह है कि एलन मस्क इस डिनर में शामिल नहीं होंगे। मस्क कभी ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे हैं और उन्हें डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का नेतृत्व करने का काम भी सौंपा गया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में दोनों के बीच सार्वजनिक विवाद हुआ जिसके बाद उनके रिश्ते बिगड़ गए। 

रोज गार्डन में डिनर 

यह डिनर व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। हाल ही में ट्रंप ने यहां घास की जगह नया पैटियो बनवाया है, जिसमें टेबल, कुर्सियां और छतरियां लगी हैं जो उनके फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो क्लब जैसा लुक देती हैं। व्हाइट हाउस प्रवक्ता डेविस इंगले ने कहा कि रोज गार्डन क्लब अब वॉशिंगटन ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खास जगह बन चुका है। राष्ट्रपति आने वाले समय में यहां ऐसे और भी डिनर आयोजित करेंगे। 

READ MORE: Apple का चौथा रिटेल स्टोर पुणे में 4 सितंबर को होगा लॉन्च 

AI टास्क फोर्स मीटिंग के बाद आयोजन 

डिनर का आयोजन व्हाइट हाउस की नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक के बाद होगा। इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप करेंगी। इसका उद्देश्य अमेरिकी युवाओं के लिए AI शिक्षा को बढ़ावा देना है। 

गेस्ट लिस्ट में शामिल बड़े नाम 

गेस्ट लिस्ट में Google के संस्थापक सर्गेई ब्रिन और सीईओ सुंदर पिचाई, Microsoft के सीईओ सत्या नडेला, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन और संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन, Oracle की सीईओ सफरा कैट्ज, Blue Origin के सीईओ डेविड लिम्प, Micron के सीईओ संजय मेह्रोत्रा, TIBCO सॉफ्टवेयर चेयरमैन विवेक रणदीवे, Palantir के कार्यकारी श्याम संकर, Scale AI के सीईओ एलेक्जेंडर वांग और Shift4 पेमेंट्स के सीईओ जैरेड इसाकमैन भी शामिल होंगे। 

READ MORE: एलन मस्क की कंपनी xAI ने Apple और OpenAI को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला 

विशेष रूप से, मस्क के करीबी Isaacman को पहले NASA का नेतृत्व सौंपने के लिए नामित किया गया था, लेकिन बाद में उनका नामांकन वापस ले लिया गया। ट्रंप ने इसे मस्क की नाराजगी की एक वजह बताया था। 

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल
Previous Story

Apple के चार AI एक्सपर्ट्स Meta, OpenAI और Anthropic में हुए शामिल

इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube
Next Story

इस देश में ब्लॉक हुआ Facebook, X और YouTube

Latest from Tech News

Don't Miss