SBF का आरोप, रिपब्लिकन पार्टी को दान देने पर बाइडेन सरकार ने किया टारगेट

6 mins read
28 views
October 15, 2025

Biden Administration: क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के संस्थापक और दोषी कारोबारी सैम बैंकमैन-फ्राइड ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने दावा किया है कि बाइडेन प्रशासन ने उन्हें राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया है क्योंकि उन्होंने अपने राजनीतिक डोनेशन डेमोक्रेटिक पार्टी से हटाकर रिपब्लिकन पार्टी को देना शुरू किया था।

FTX घोटाले के दोषी सैम बैंकमैन-फ्राइड ने बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके रिपब्लिकन समर्थन के बाद उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार किया गया।

बाइडेन प्रशासन पर राजनीतिक बदले का आरोप

SBF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म GETTR पर एक पोस्ट में कहा कि 2022 में उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक रूप से प्रेरित थी। उन्होंने लिखा, “मैं एक सेंट्रिस्ट था और निजी तौर पर रिपब्लिकन पार्टी को करोड़ों डॉलर का दान दिया था। कुछ हफ्तों बाद ही बाइडेन की एंटी-क्रिप्टो SEC और DOJ ने मेरे खिलाफ कार्रवाई की।”

SBF के अनुसार, उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह एक क्रिप्टो बिल पर काम कर रहे थे जिस पर जल्द ही मतदान होना था। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तारी कांग्रेस में उनकी गवाही से एक रात पहले हुई, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया।

READ MORE: अमेरिकी SEC ने स्पॉट क्रिप्टो ETF मंजूरी प्रक्रिया को आसान बनाया

SEC पर पारदर्शिता को लेकर सवाल

इसी बीच, अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) पर भी गंभीर सवाल उठे हैं। अमेरिकी रिपब्लिकन सांसदों ने पूर्व SEC चेयर गैरी गेंस्लर के मोबाइल से एक साल के टेक्स्ट संदेश डिलीट होने की जांच शुरू की है।

SEC के ऑफिस ऑफ इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि एजेंसी के IT विभाग ने गलती से एक ऑटोमैटिक नीति लागू की थी, जिससे 2022 से सितंबर 2023 तक के संदेश डिलीट हो गए।

इसी अवधि में SEC ने Binance और Coinbase जैसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों पर कार्रवाई की थी। SBF का कहना है कि गेंस्लर ने “सुविधाजनक तरीके से” ये संदेश मिटा दिए, ताकि सच्चाई सामने न आ सके।

READ MORE: SEC के नए फ्रेमवर्क में Solana, XRP और Dogecoin के ETF आवेदन हुए पेश

मुकदमे और सजा

सैम बैंकमैन-फ्राइड को दिसंबर 2022 में बहामास से गिरफ्तार किया गया था। 2023 में उन्हें धोखाधड़ी और साजिश के कई मामलों में दोषी ठहराया गया। वे इस समय 25 साल की सजा काट रहे हैं और अपनी सजा के खिलाफ अपील कर रहे हैं। उनकी बचाव टीम का कहना है कि FTX पूरी तरह से दिवालिया नहीं हुआ था और कंपनी अपने यूजर्स को वापस भुगतान कर सकती थी। SBF के इन नए दावों ने एक बार फिर अमेरिका में राजनीति और क्रिप्टो रेगुलेशन के टकराव पर बहस छेड़ दी है।

😀
0
😍
0
😢
0
😡
0
👍
0
👎
0

Ragini Sinha

5 साल के अनुभव के साथ मैंने मीडिया जगत में कंटेट राइटर, सीनियर कंटेंट राइटर, मीडिया एनालिस्ट और प्रोग्राम प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। बिहार चुनाव और दिल्ली चुनाव को मैंने कवर किया है। अपने काम को लेकर मुझे पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। काम को जल्दी सीखने की कला मुझे औरों से अलग बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

AI निवेश की बढ़त से ASML के ऑर्डर्स ने तोड़ा अनुमान, मांग में तेजी

Next Story

ChatGPT हुआ नॉटी… यूजर्स जल्द देख पाएंगे ऐसे कंटेट

Latest from Tech News

Don't Miss